मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली गिरफ्तार, सात लाख का इनामी बदमाश कंबोडिया से लाया गया भारत
कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली जिस पर सात लाख रुपये का इनाम था को एसटीएफ ने कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर गिरफ्तार कर लिया है। मैनपाल बादली को 10 दिन पहले कंबोडिया में हिरासत में लिया गया था। हत्या हत्या के प्रयास और फिरौती जैसे कई मामलों में उसकी तलाश थी। वह 2018 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद विदेश भाग गया था ।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को एसटीएफ ने कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। उसे 10 दिन पहले कंबोडिया में हिरासत में लिया गया था। उसके ऊपर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था। हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती सहित कई मामलों में उसकी तलाश थी।
मैनपाल बादली मूल रूप से झज्जर जिले के बादली गांव का रहने वाला है। वर्ष 2000 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के बाद उसने एक के बाद एक कई हत्याएं कीं।
उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त 2018 को पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद वह विदेश भाग गया था। कंबोडिया में रहकर वहीं से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। एसटीएफ के आईजी सतीश बालन आज दोपहर एक बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैनपाल बादली की गिरफ्तारी से लेकर किन-किन मामलों में उसकी तलाश थी, इसके बारे में जानकारी देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।