Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurgaon Car Fire: चलती सेंट्रो में लगी आग, दमकल ने पाया काबू मगर पूरी तरह जल गई कार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    गुरुग्राम के ऊंचा माजरा गांव में एक चलती सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार मालिक देवेंद्र के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

    Hero Image
    चलती सेंट्रो कार में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

    संस, पटौदी। गांव ऊंचा माजरा में बृहस्पतिवार को एक चलती सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। मौके पर मची अफरातफरी के बीच फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंचा माजरा निवासी देवेंद्र अपनी सेंट्रो कार से आइटीआइ के पास परिचित से मिलने गए थे। जैसे ही उन्होंने कार रोकी तो अचानक इंजन से धुआं और लपटें निकलने लगीं। हड़बड़ाहट में उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

    थोड़ी ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। देवेंद्र ने बताया कि उनकी कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलती है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से यह हादसा हुआ होगा। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।