Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन स्पेशल मुफ्त यात्रा : गुरुग्राम बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़, जानें कब से कब तक मिलेगा लाभ

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:34 PM (IST)

    रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुग्राम बस स्टैंड पर बहनों की मुफ्त यात्रा के लिए भारी भीड़ उमड़ी। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के चलते शुक्रवार दोपहर 12 बजे से बहनों और उनके 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई। बसों में अधिक भीड़ के कारण महिलाओं को खिड़की से कूदकर अंदर जाना पड़ा और खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा।

    Hero Image
    कई बसों में तो तय सीटों से अधिक सवारियां यात्रा करने को मजबूर हो रही थीं।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बहनों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा लेने के लिए शुक्रवार को गुरुग्राम के बस स्टैंड पर महिलाओं की खूब भीड़ उमड़ी। हर वर्ष राज्य सरकारों की ओर से भाई-बहनों के इस पावन त्योहार पर यह योजना लाई जाती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह मुफ्त यात्रा कब से कब तक लागू रहेगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़

    शनिवार 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार को ही बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी। अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए महिलाएं रोडवेज और निजी बसों में रवाना हुईं। कई रूटों पर महिलाओं को बसों में चढ़ने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी। 

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर न करें भाई को ऐसी राखी बांंधने की गलती, वरना नहीं मिलेगा फल

    अधिक सवारियां यात्रा करने को मजबूर 

    9 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए शुक्रवार को 12 बजे से बहनों तथा उनके 15 वर्ष तक के बच्चों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की गई है। इसे लेकर रोडवेज विभाग द्वारा बेहतर प्रबंधों का दावा किया गया था ताकि बहनों को कोई परेशानी न आए, लेकिन कई बसों में तो तय सीटों से अधिक सवारियां यात्रा करने को मजबूर हो रही थीं। 

    खिड़की से कूद कर अंदर जाना पड़ा

    ज्यादा भीड़ होने के कारण महिलाओं को बस की खिड़की से कूद कर अंदर जाना पड़ा। वहीं, बसों के इंतजार में बस स्टैंड पर महिलाएं इंतजार करते नजर आईं। इसके चलते महिलाओं को बसों में सीट तक उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें खड़े होकर सफर करने को मजबूर होना पड़ा। बसों में ज्यादा भीड़ होने के चलते महिलाओं को खड़े होकर सफर करते हुए देखा गया।

    यह भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर... मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसल का रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि बढ़ी