रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के समय में किया गया बदलाव, अब 20 मिनट पहले की जाएगी रवाना
रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। दैनिक रेल यात्री संघ ने बताया कि ट्रेन अक्सर लेट होती थी जिसके कारण रेल प्रशासन से समय बदलने की मांग की गई थी। अब यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 645 पर चलकर दिल्ली 915 पर पहुंचेगी। नया समय 4 सितंबर से लागू हो गया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, पटौदी। रेवाड़ी से सुबह दिल्ली के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54414 के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।
अब यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। इससे पहले यह गाड़ी सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर चलती थी।
दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने बताया कि इस पैसेंजर ट्रेन को अक्सर हरियाणा एक्सप्रेस, आश्रम सुपरफास्ट और रुणिचा एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों से ओवरटेक करवा दिया जाता था।
इससे यह ट्रेन दिल्ली पहुंचते-पहुंचते एक घंटे तक लेट हो जाती थी। इसको लेकर रेल प्रशासन से ट्रेन के समय में परिवर्तन की मांग की गई थी।
अब पैसेंजर ट्रेन का समय चार सितंबर से बदल दिया है। अब यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 6:45 बजे चलकर पटौदी रोड 7:15 पर, गुड़गांव 7:55 पर, दिल्ली कैंट से 8:21 पर और पुरानी दिल्ली से 9:15 पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- साइबर सिटी में बनाए जाएंगे माॅडल सेक्टर, यहां होंगी सड़क, स्ट्रीट लाइट, सीवर और ड्रेनेज जैसी बेहतर बुनियादी सुविधाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।