गुरुग्राम के सिलोखरा का तालाब बनेगा पिकनिक स्पॉट, फव्वारे, झूले और ओपन एयर थिएटर की होगी व्यवस्था
गुरुग्राम के सिलोखरा गाँव का तालाब अब पिकनिक स्पॉट बनेगा। फव्वारे लगेंगे मछलियाँ छोड़ी जाएंगी और झूले लगाए जाएंगे। एनजीटी की निगरानी में 20 सितंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। सौंदर्यीकरण के साथ पानी को शुद्ध करने का भी प्रबंध किया जाएगा। स्थानीय लोगों की पुरानी मांग पूरी होने से गुरुग्राम को नया पर्यटन स्थल मिलेगा।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। सिलोखरा गांव स्थित जोहड़ (तालाब) को अब आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। तालाब में फव्वारे लगाए जाएंगे, मछलियां छोड़ी जाएंगी और बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे।
इसके अलावा ओपन एयर थिएटर व बैठने की आधुनिक व्यवस्था भी की जाएगी। परियोजना की निगरानी एनजीटी कर रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 सितंबर तक विकास कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।
साउथ सिटी-1 निवासी व याचिकाकर्ता विरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2022 में उन्होंने एनजीटी में याचिका दायर की थी। इसके बाद 30 साल से उपेक्षित पड़े इस जोहड़ को संवारने की प्रक्रिया शुरू हुई। तालाब का यह रूपांतरण न केवल आसपास की हरियाली और सौंदर्य बढ़ाएगा बल्कि बच्चों और परिवारों के लिए एक सुरक्षित पिकनिक स्थल भी उपलब्ध कराएगा।
तालाब को एक सुंदर पर्यटन स्थल का रूप देने के लिए पाथवे, बैठने के स्थान, हरियाली और सजावटी रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही यहां का पानी स्वच्छ बनाने के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध पानी तालाब में डाला जाएगा।
27 सितंबर को होगी एनजीटी में सुनवाई
एनजीटी ने 27 सितंबर को इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है। तब तक जीएमडीए को अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। एनजीटी ने साफ निर्देश दिया है कि तालाब का विकास पूरी पारदर्शिता और तय मानकों के अनुरूप किया जाए।
अधिकारियों के अनुसार तालाब के चारों ओर पौधारोपण कर हरियाली का घेरा बनाया जाएगा। इसके अलावा, कचरा निस्तारण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा। उद्देश्य यह है कि आने वाले लोग यहां स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण का आनंद उठा सकें।
स्थानीय लोगों की पुरानी मांग पूरी
सिलोखरा गांव और आसपास के निवासियों की लंबे समय से मांग थी कि तालाब का सौंदर्यीकरण और संरक्षण किया जाए। अब यह योजना पूरी होने पर न केवल ग्रामीणों की मांग पूरी होगी, बल्कि गुरुग्राम शहर को एक नया पर्यटन स्थल भी मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।