Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Accident: सोहना घाटी में देवीलाल मोड़ पर पलटी कार, मची चीख-पुकार; बच्चे समेत कई घायल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 01:09 PM (IST)

    सोहना-तावडू मार्ग पर एक कार दुर्घटना में एक परिवार घायल हो गया जिसमें महिला की हालत गंभीर है। वे हरिद्वार जा रहे थे। यह दुर्घटना देवीलाल मोड़ पर हुई जो एक खतरनाक स्थान माना जाता है। इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे वाहन चालकों को खतरा बना रहता है।

    Hero Image
    सोहना घाटी में देवीलाल मोड़ पर पलटी कार। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, सोहना। सोनीपत में सोहना-तावडू पहाड़ी मार्ग पर बुधवार रात सोहना के देवीलाल मोड़ पर वैगनआर कार असंतुलित होकर पलट गई। कार चालक मनीष उनकी पत्नी नेहा और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

    महिला की हालत गंभीर होने के कारण गुरुग्राम से दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य सभी घायलों का गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    मनीष तावडू खंड के गांव सराय बिसर के रहने वाले हैं। मनीष पत्नी और बच्चों के साथ बुधवार शाम हरिद्वार जाने के लिए घर से निकले थे। रिश्तेदार के यहां लाखुवास गांव में रात्रि को ठहराव करना था, वीरवार सुबह रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार जाना था। घर से आते समय सोहना की घाटी देवीलाल मोड़ पर गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोखिम से भरा है सोहना तावडू पहाड़ी रोड

    सोहना तावडू पहाड़ी रोड वाहन चालकों के लिए जोखिम से भरा है। आए दिन इस पहाड़ी रोड के देवीलाल और तिकोना पार्क मोड़ पर वाहनों के पलटने के हादसे हो रहे हैं। इस ओर सरकार और विभाग का कोई ध्यान नहीं है। दो महीने में इस रोड पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। 15 दिन पहले ही पहाड़ी की ओर से आ रहा एक ट्राला गाड़ी को बचाने के चक्कर में तिकोना पार्क मोड़ पर असंतुलित होकर दुकान में जा घुसा था।

    इस रोड पर सोहना की पहाड़ी के तीन किलोमीटर के दायरे में पांच तीव्र मोड़ हैं। पांचों मोड़ खतरनाक हैं। इसमें एक ओर पहाड़ी है तो दूसरी ओर गहरी घाटी। घाटी की साइड बाउंड्री वाल जो कई जगहों से टूट चुकी है। इस बाउंड्री वाल के रखरखाव की जिम्मेदारी प्रशासन की है।