गुरुग्राम में किशोरी का पिता और भाई ने किया यौन उत्पीड़न, स्कूल पहुंचकर टीचर को बताई आपबीती
गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके पिता और भाई ने यौन उत्पीड़न किया। आरोपितों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए इस बारे में किसी को न बताने की बातें कही।

नई दिल्ली, पीटीआई। हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की के पिता और भाई ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। लड़की ने अपने पिता और भाई के द्वारा किए जघन्य अपराध की जानकारी अपने स्कूल के प्रिंसिपल को बताई, जिसके बाद प्रिंसिपल ने लड़कों को साथ लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
लड़की ने स्कूल के शिक्षकों को सुनाई आपबीती
पुलिस ने सोमवार ने बताया कि 17 वर्षीय एक लड़की का उसके पिता और उसके भाई ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। कथित घटना तब सामने आई, जब 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों से इस बारे में बात की। इसके बाद शिक्षकों ने लड़की को साथ लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को बताया कि उसके पिता और उसके भाई ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बताया कि किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
तथ्यों की जांच की जा रही है: पुलिस अधिकारी
उन्होंने बताया कि पीड़िता से करीब 4 घंटे तक पूछताछ और पूछताछ के बाद खेड़की दौला पुलिस थाने में पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।