गुरुग्राम में विदेशी युवती की मौत मामले में खुलासा, फ्लाईओवर के पास लहूलुहान स्थिति में मिली थी लाश
युगांडा की युवती का शव मानेसर फ्लाईओवर के पास मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवती की मौत वाहन की टक्कर से हुई थी। पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका के चलते नमूने जांच के लिए भेजे हैं। दूतावास से अनुमति मिलने के बाद तीसरे दिन पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसमें एक क्षतिग्रस्त वाहन दिखा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। आइएमटी मानेसर चाैक फ्लाईओवर के पास रविवार सुबह लहूलुहान अर्ध नग्न अवस्था में मिले युगांडा की युवती के शव का तीसरे दिन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि जांच में पता चला कि किसी वाहन की टक्कर से युवती की मौत हुई थी। हालांकि, आगामी जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है और दुष्कर्म की आशंकाओं को देखते हुए नमूनों को मधुबन लैब भेजा जाएगा।
युगांड़ा के कंपाला शहर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती का रविवार सुबह अर्धनग्न और लहूलुहान अवस्था में शव मिलने पर संवेदनशील मामला होने पर प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या मानकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों और खरोचों के निशान पाए गए थे। पुलिस पोस्टमॉर्टम का इंतजार कर रही थी। हालांकि, दो दिनों तक शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा रहा। गुरुग्राम पुलिस युगांडा दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में थी, लेकिन वहां से एनओसी मिलने में देरी के कारण तीसरे दिन मंगलवार शाम करीब छह बजे शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा सका।
इस दौरान तीन डॉक्टरों का पैनल और एंबेसी के अधिकारी मौजूद रहे। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। बुधवार को शव को युगांडा ले जाया जाएगा। इसके लिए एंबेसी के अधिकारियों ने व्यवस्था की है।
वहीं पोस्टमॉर्टम करने वाले डाक्टरों के पैनल ने कहा कि जांच में पता चला कि युवती को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी, इसलिए शरीर पर उसी तरह के खंरोचों के निशान पाए गए थे। सड़क पर रगड़ने से ये निशान शरीर पर आए थे।
हालांकि, दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए नमूने लैब भेजे जाएंगे। पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक पुलिस को मिल सकती है। दूसरी ओर आइएमटी थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिनमें एक क्षतिग्रस्त वाहन के हिस्से दिखाई दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।