गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का काम होगा शुरू, 28.5 किमी लंबे कॉरिडोर पर होगा 5,442 करोड़ रुपये खर्च
गुरुग्राम में शुक्रवार से मेट्रो विस्तार का कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने सेक्टर-44 में भूमि पूजन करेंगे। 28.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के निर्माण पर 5452 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विस्तार के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है। पहले चरण में सेक्टर-नौ तक 15.2 किलोमीटर का विस्तार होगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भूमि पूजन के साथ ही शुक्रवार से साइबर सिटी में मेट्रो विस्तार का कार्य शुरू हो जाएगा। भूमि पूजन सेक्टर-44 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संयुक्त रूप से करेंगे। विस्तार के दौरान कहीं भी ट्रैफिक का दबाव न बने, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लांट तैयार किया है।
प्लान के मुताबिक जहां पर भी ट्रैफिक का दबाव अधिक है, या दबाव बनने की आशंका है, वहां पर तीन से चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यही नहीं आसपास के लोगों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने के बारे में जागरूक किया जाएगा।
साइबर सिटी में मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे पुराने गुरुग्राम के इलाके से होते हुए साइबर हब के सामने तक मेट्रो का विस्तार होना है। विस्तार के बाद मेट्रो का कॉरिडोर रिंगमेन सिस्टम की दिखाई देगा। 28.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के निर्माण पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
नए कॉरिडोर पर पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्राे स्टेशन से आगे सेक्टर-45 होगा। इसके बाद साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर हब के नजदीक स्टेशन होगा। तीन चरण में विस्तार होना है।
पहले चरण का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। इस चरण के दौरान सेक्टर-नौ तक 15.2 किलोमीटर लंबे कारिडोर का विस्तार होगा। जिन इलाकों में मेट्रो का कारिडोर विकसित किया जाना है, उनमें से अधिकतर इलाकोें में ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है। सेक्टर-37 शहर के बड़े औद्योगिक क्षेत्र में शामिल है। लाखों लोग क्षेत्र में काम करते हैं।
यही नहीं सेक्टर के आसपास काफी घनी आबादी है। इस वजह से 24 घंटे ट्रैफिक का दबाव रहता है। इसी तरह हीरो होंडा चौक के नजदीक, सुभाष चौक के नजदीक ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। इसे ध्यान में रखकर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लांट तैयार किया गया है।
मेट्रो विस्तार के दौरान कहीं भी ट्रैफिक का दबाव न बढ़े, इसे देखते हुए प्लान तैयार किया गया है। जहां पर भी ट्रैफिक का दबाव अधिक है वहां पर तीन से चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। लोगों को वैकल्पिक रास्तों के बारे में भी लगातार जागरूक किया जाएगा। जागरूकता पैदा करने से निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी।
- विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।