Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत की खबर... हरियाणा में प्याज के दाम में आई प्रति किलो 8 से 10 रुपये की गिरावट

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 04:23 PM (IST)

    प्याज के दामों ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया था। अब इसमें 8 से 10 रुपये की गिरावट हुई है। कीमतों में हुई इस गिरावट ने कुछ राहत तो दी है लेकिन अभी भी जनवरी के अंत की कीमतों पर नहीं पहुंच पाया है।

    Hero Image
    प्याज का इस्तेमाल हर रसोई में होता है। इसकी कीमतों का असर घर के बजट पर देखने को मिलता है।

    हिसार/झज्जर, जेएनएन। प्राय: हर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले प्याज की कीमतों में आजकल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, पिछले तीन से चार दिनों में प्याज का भाव 8-10 रुपये प्रति किलो तक कम हो गया है। जो आम ग्राहकों के लिए राहतभरी खबर है। अगर जनवरी 31 के मुकाबले अब के भाव की बात करें तो करीब 10-12 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी साफ दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक समय था जब 4-5 फरवरी के दौरान प्याज की कीमतें दोगुनी हो गई थीं। स्थिति यह आन बनी कि प्याज के दामों ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया था। इसलिए प्याज हर किसी के रसोई के बजट को बिगाड़ रहा था। फिलहाल, अब इसमें 8 से 10 रुपये की गिरावट हुई है। कीमतों में हुई इस गिरावट ने कुछ राहत तो दी है, लेकिन अभी भी जनवरी के अंत की कीमतों पर नहीं पहुंच पाया है। इसलिए, ग्राहक कीमतों में और गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। 

    नासिक और राजस्थान मंडी से आता है प्याज 

    झज्जर सब्जी मंडी की बात करें तो मुख्यत: दो मंडियों से ही प्याज आता है, एक तो नासिक मंडी से और दूसरा राजस्थान से। नासिक व राजस्थान दोनों मंडियों में ही कम मात्रा में प्याज पहुंचने के कारण भाव में हुई बढ़ोतरी होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में जहां 31 जनवरी को राजस्थान से पहुंचने वाले प्याज की थोक में कीमत 26-27 रुपये प्रति किलो थी, जो कि 4 फरवरी को बढ़कर 44-45 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। वहीं अब इसकी कीमत घटकर 35-36 रुपये प्रति किलो तक आ गई है। इधर, नासिक मंडी से पहुंचने वाले प्याज की बात करें तो इसकी 31 जनवरी को थोक में कीमत 29-30 रुपये प्रति किलो थी। 4 फरवरी को इनकी कीमत बढ़ोतरी के साथ 47-48 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। मौजूदा समय में कीमत 40 से 42 रुपये प्रति किलो हैं। हालांकि, फुटकर में बिक रहे प्याज की कीमत और भी अधिक हो सकती है।

    झज्जर में प्रतिदिन 20 से 25 क्विंटल की खपत

    प्याज का इस्तेमाल लगभग हर रसोई में होता है। इसलिए इसकी कीमतों का असर हर घर के बजट पर देखने को मिलता है। कीमतों में आई कमी से राहत तो मिली है। जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी की बात करे तो यहां पर प्रतिदिन करीब 20-25 क्विंटल प्याज की खपत होती है। हालांकि, अन्य सब्जियों की कीमतों में कोई अधिक अंतर देखने में नहीं मिल रहा है। 

    राजस्थान व नासिक की मंडी में ज्यादा थे भाव

    झज्जर सब्जी मंडी के आढ़ती सुनील यादव ने बताया कि पिछले दिनों प्याज की कीमतों में उछाल आया था। इसका कारण राजस्थान व नासिक मंडी में ही कीमतों में बढ़ोतरी होना रहा। हालांकि, अब प्याज की कीमतों में कुछ गिरावट हुई है। पिछले तीन-चार दिनों में प्याज की कीमतें 8-10 रुपये तक कम हो चुकी हैं।