Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साथियों के धमकाने पर निरीक्षण गृह से फरार होकर पैदल ही हांसी तक पहुंच गया था 12वां बंदी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 06:25 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार बरवाला रोड स्थित निरीक्षण गृह से 12 अक्टूबर की शाम करीब छह बज ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो साथियों के धमकाने पर निरीक्षण गृह से फरार होकर पैदल ही हांसी तक पहुंच गया था 12वां बंदी

    जागरण संवाददाता, हिसार :

    बरवाला रोड स्थित निरीक्षण गृह से 12 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे फरार हुए 17 बाल बंदियों में से पकड़ा गया 12वीं बंदी फरार होने के बाद पैदल ही हांसी पहुंच गया था। पुलिस ने मंगलवार को हिसार से इस बंदी को पकड़ा था। जिसे अदालत में पेश कर वापस निरीक्षण गृह भेज दिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हांसी में एक दिन बिताकर अगले दिन भिवानी के अटेला गांव गया था। यहां कुछ दिन फरार हुए अन्य बंदियों के साथ एक कमरे में रहा। वहां से राजस्थान के नीमराणा के नजदीक सुताना गांव गया था। पुलिस पूछताछ में बाल बंदी ने बताया कि उसने किसी तरह की वारदात को अंजाम नहीं दिया है, ना ही किसी वारदात की कोई योजना बनाई। वहीं इस बाल बंदी से पूछताछ में सामने आया कि हिसार के निरीक्षण गृह से फरार होने बारे उसे 12 अक्टूबर की सुबह तक पता नहीं था कि उसे यहां से फरार होना है। बाल बंदी ने बताया की वह फरार होना भी नहीं चाहता था, लेकिन फरार होने का प्लान बनाने वाले दो बाल बंदियों ने उसे धमकाया था। जिसके चलते वह 12 अक्टूबर को अन्य बंदियों के साथ यहां से फरार हो गया था। हालांकि निरीक्षण गृह से फरार होने के बाद यह बंदी वापस हिसार क्यों आया, इस बारे में पुलिस जानकारी नहीं दे रही है। बंदी ने बताया कि निरीक्षण गृह से फरार होने बाद उसने किसी से लिफ्ट भी नहीं ली थी। वह पैदल ही फरार हो गया था। गौरतलब है कि यह बाल बंदी पोक्सो एक्ट के मामले में सितंबर-2019 से निरीक्षण गृह में बंद था। पुलिस अब अन्य बंदियों को ढूंढने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें