हरियाणा सरकार मनाएगी गुरु तेग बहादुर का 400 साला प्रकाश दिवस, बलजीत सिंह दादूवाल ने बताया सराहनीय फैसला
तीन अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर महाराज की 400 साला प्रकाश शताब्दी में पंथ प्रसिद्ध रागी ढाड़ी कथावाचक प्रचारक सिक्ख संगत को श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के जीवन पर प्रकाश डालेंगे और गुरवाणी से जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई जिसमें सम्मेलन को लेकर सुझाव दिये गए।

सिरसा, जागरण संवाददाता। सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी का 400 साला प्रकाश शताब्दी का गुरपर्व समागम विश्वभर में मनाया जाएगा। कोरोना महामारी कारण यह समागम बड़े स्तर पर मनाने में पिछले समय में रुकावट आई और अब हरियाणा सरकार की तरफ से 400 साला प्रकाश शताब्दी को पानीपत शहर में तीन अप्रैल को मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह निर्णय सराहनीय है। यह बात हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने गुरुद्वारा साहब पातशाही दसवीं में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहे। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहले भी सिख गुरुओं के साथ संबंधित शताब्दियों सिरसा, यमुनानगर, करनाल में राज्य स्तर पर मनाई जा चुकी है।
सरकार के फैसले को बताया सराहनीय फैसला
उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर महाराज की 400 साला प्रकाश शताब्दी में पंथ प्रसिद्ध रागी ढाड़ी कथावाचक प्रचारक सिक्ख संगत को श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के जीवन पर प्रकाश डालेंगे और गुरवाणी से जोड़ेंगे। जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से 400 साला प्रकाश शताब्दी को मनाने के लिए लगभग 200 सदस्यता सरकारी और ग़ैर सरकरी धार्मिक संस्थाओं के सिख चितंकों, बुद्धिजीवियों की समिति मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसकी पहली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई जिसमें सम्मेलन को लेकर सुझाव दिये गए।
पुस्तकें छपवा कर हर भाषा में बांटनी चाहिए
जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि उनकी तरफ से भी सरकार को सुझाव दिया गया कि श्री गुरु तेग़ बहादुर महाराज जी के जीवन पर आधारित पुस्तकें छपवा कर हर भाषा में बांटनी चाहिए। हर एक धर्म के प्रतिनिधि को बुलाया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से सिखों का कृपाण पहनकर घरेलू उड़ानों और एअरलाइंस में नौकरी करते समय कृपाण पहनने से पाबंदी हटाने के फैसले का स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर सोहन सिंह ग्रेवाल, मैंबर जगतार सिंह तारी, खड़क सिंह, मक्खण सिंह, सुखपाल सिंह, गुरसेवक सिंह, रणधीर सिंह दकोहा, जगमीत सिंह बराड़ भी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।