Hisar Fraud: दो युवकों ने खुद को ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी बता होमगार्ड लगवाने के नाम पर 2.5 लाख रुपये ठगे
Hisar Fraud Case हरियाणा के हिसार में दो युवकों ने खुद को ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी बताकर होमगार्ड लगवाने के नाम पर 2.5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित सुरे ...और पढ़ें

हिसार, जागरण संवाददाता: गांव धान्सू के रहने वाले सुरेश को होमगार्ड लगवाने के नाम पर दो युवकों ने उससे 2.5 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने खुद को होमगार्ड बताया था और सुरेश को होमगार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
सुरेश ने ब्याज पर रुपये लेकर आरोपितों को दे दिए। लेकिन आरोपितों ने रुपये लेकर नौकरी लगवाने व रुपये देने से इनकार कर दिया। पीड़ित सुरेश ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसएससी की तैयारी कर रहा है।
आरोपित ने मिलवाया था होमगार्ड से
तैयारी के दौरान वह आरोपित रजनीश से मिला। रजनीश ने उसे बताया कि वह हरियाणा होमगार्ड में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है और उसकी अफसरों के साथ अच्छी जान पहचान है, अगर कोई काम हो तो बता देना।
कुछ दिनों बाद रजनीश ने उसे रोबिन नाम के होमगार्ड से मिलवाया और उसे कहा कि उन दोनों की हरियाणा होमगार्ड में अच्छी जान पहचान है, अगर उसे किसी को हरियाणा होमगार्ड में लगवाना हो तो उन्हें बता देना, इसके बदले में 2,50,000 रुपये लगने की बात कही।
आरोपितों के बहकावे में आगया था पीड़ित
सुरेश ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है जिस कारण घर की सारी जिम्मेदारी उस पर है। वह आरोपितों के बहकावे में आ गया और उसने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर और ब्याज पर रुपये लेकर हरियाणा होमगार्ड में लगने के लिए 30 सितंबर 2022 को रोबिन के खाता में 50 हजार रुपये और रजनीश के कहने पर सुनीता के खाता में 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे और डेढ़ लाख रुपये बाद में देने के लिए कहा। आरोपितों ने उसके कागजात की फोटोकापी ली थी।
आरोपितों ने मांगा था तीन महीने का समय
उसके बाद 09 फरवरी 2023 को रोबिन के बैंक खाता में डेढ़ लाख रुपये डाले थे। आरोपितों ने उससे तीन महीने का समय मांगा था और कहा कि तीन महीने के अंदर होमगार्ड लगवा देंगे। लेकिन इसके बाद आरोपितों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और अब इनका मोबाइल बंद आता है।
आरोपितों ने उसे कहा था कि वे तो ऐसे ही लोगों से पैसे ऐंठते है यदि उसने अपने पैसों का दोबारा जिक्र भी किया तो उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।