Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में बंदर पकड़ो अभियान जारी, मंडल कमिश्नर के आवास पर लगाया पिंजरा, पकड़े 13 बंदर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 02:08 PM (IST)

    बंदरों का हिसार में आतंक बना हुआ है। ऐसे में अब बंदर पकड़ने वाले ठेकेदार ने इसी क्षेत्र में बंदर पकड़ने का कार्य शुरू किया है। पहले ही दिन मंडल कमिश्नर के लोन से लेकर बाहरी क्षेत्र में लगाए पिंजरे में 13 बंदर फंस गए।

    Hero Image
    हिसार में गर्मी कम होते ही बंदरों को पकड़ने का अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है

    जागरण संवाददाता, हिसार : मंडल कमिश्नर के आवासीय क्षेत्र में बंदरों की संख्या अधिक है। जिस कारण उनका इस क्षेत्र में आतंक बना हुआ है। ऐसे में अब बंदर पकड़ने वाले ठेकेदार ने इसी क्षेत्र में बंदर पकड़ने का कार्य शुरु किया है। पहले ही दिन मंडल कमिश्नर के लोन से लेकर बाहरी क्षेत्र में लगाए पिंजरे में 13 बंदर फंस गए। टीम ने एक के बाद एक 13 बंदर को उस क्षेत्र से पकड़ा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में बंदरों का आतंक किस स्तर पर है। 13 बंदर पकड़े जाने से मंडल कमिश्नर आवासीय क्षेत्र में रहने वालों को बंदरों के आतंक से काफी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत के आधार पर पकड़े बंदर

    ठेकेदार को कारिंदों ने शिकायत के आधार पर बंदर पकड़े है। इस क्षेत्र से भी उन्हें शिकायत आ रही थी कि उपायुक्त आवास, मंडल कमिश्नर आवास के आसपास के क्षेत्रों में बंदरों का आतंक है। यहां दिनभर बंदरों का आतंक रहता है। ऐसे में शिकायत का समाधान करने के लिए इस क्षेत्र में पिंजारा लगाया गया। शुरुआत में ही जैसे ही पिंजरे में बंदरों का भोजन डाला तो उसे खाने के लिए बंदर तुरंत आ गए। सुबह करीब 8 बजे ही टीम ने बंदर पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया। सायं तक तीन पिंजरों की मदद से 13 बंदर पकड़े गए।

    इन क्षेत्रों में बंदरों का अधिक है आतंक

    सेक्टर-14, सेक्टर 16-17, सेक्टर 9-11, कमला नगर, सेक्टर 13, डाकघर के आसपास का क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, डीएन कालेज मार्ग, खजांचियान बाजार, मोतीबाजार, पटेल नगर, पीएलए मार्केट, बस अड्डे के आसपास, मिलगेट सहित शहर विभिन्न सेक्टरों व कालोनियों में कई लोगों ने बंदरों के डर से अपने घरों के आंगन भी लोहे से कवर करवाए हुए हैं।

    ---मंडल कमिश्नर आवास की तरफ बंदरों का काफी आतंक है। इस क्षेत्र में पकड़े गए बंदर खुंखार थे। उस क्षेत्र से तीन पिंजरे लगाए और टीम ने एक ही दिन में 13 बंदर पकड़े गए है।

    - रमन कुमार, ठेकेदार, नगर निगम हिसार।