Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए खुशखबरी, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेगा लोन, ऐसे करें आवेदन

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 06:46 PM (IST)

    किसान के लिए खुशखबरी है। अब किसान पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर पशुपालन के लिए ऋण प्राप्त कर सकता है। किसान अपने पशुओं की देखभाल पर होने वाले खर्च के लिए 3 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकता है।

    Hero Image
    किसानों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलेगा ऋण।

    झज्जर, जागरण संवाददाता। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर आजीविका के साधन विकसित किए जा सकते हैं। इच्छुक किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी पालन के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। यह योजना छोटे किसानों की पशुपालन और अन्य संबद्ध क्षेत्रों से आय बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना किसी तामझाम के बनवा सकते हैं क्रेडिट कार्ड

    डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल पर होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड 1 लाख 60 हजार रुपये तक की सीमा तक बिना किसी जमीन को गिरवी रखे और बिना जमानत की गारंटी के प्राप्त कर सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक का पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसकी जमीन या कोई गारंटी देना अनिवार्य होगा।

    समय पर ऋण चुकाने से मिलेगा लाभ

    उन्होंने बताया कि पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड धारक को बैंक द्वारा प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा।  यदि कार्डधारक अपना ऋण समय पर चुकाता है, तो उसे केंद्र सरकार की ओर से 3 प्रतिशत ब्याज दर की छूट मिलेगी और उसे 4 प्रतिशत की दर से ही ऋण चुकाना होगा। कार्डधारक द्वारा समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार ऋण राशि का लाभ उठाया जा सकता है और सुविधा के अनुसार जमा किया जा सकता है। कार्डधारक को ऋण राशि की निकासी या खर्च करने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के भीतर किसी एक दिन में पूरी ऋण राशि जमा करनी होगी।

    12 प्रतिशत की दर से करना पड़ता है ऋण का भुगतान

    पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. मनीष डबास ने कहा कि यदि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा लिया गया ऋण एक वर्ष की अवधि के भीतर वापस जमा नहीं किया जाता है, तो उसे 12 प्रतिशत की दर से ऋण का भुगतान करना होगा।  पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने या बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रमाणित सीमा के अनुसार बाजार में प्रचलित किसी भी अन्य सामान्य क्रेडिट, डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। 

    इस तरह कर सकते हैं आवेदन

    पशुओं की विभिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार पशुपालकों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण दिया जाएगा।  इच्छुक किसान अपने नजदीकी सरकारी पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने के लिए पशु मालिक को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु बीमा, पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आदि आवेदन पत्र के साथ बैंक में जमा करने होंगे।