हिसार: गाय को बचाने के चक्कर में ट्राले से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
हिसार के मिर्जापुर रोड पर गाय को बचाने की कोशिश में एक बाइक सवार की ट्राले से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। 27 वर्षीय युवक ढाणी गोपाल का रहने वाला था और हाल ही में दुबई से लौटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई।

जागरण संवाददाता, हिसार। मिर्जापुर रोड पर शनिवार देर शाम को गाय का बचाने के चक्कर में बाइक सवार की ट्राले से भिड़ंत हो गई। जिस कारण बाइक सवार ढाणी गोपाल निवासी 27 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में उसे सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही दुबई से अपने नौनिहाल मिर्जापुर आया था।
जानकारी के अनुसार ढाणी गोपाल का रहने वाला युवक शुक्रवार को दुबई से अपने नौनिहाल मिर्जापर आया हुआ था। शनिवार देर शाम को वह बाइक पर सवार होकर गांव से शहर आने के लिए निकला था। जब वह मिर्जापुर रोड पर एक शोरूम के पास पहुंचा तो अचानक सड़क के बीच में गाय आ गई।
उसे बचाने के चक्कर में युवक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधे ट्राले में जा लगी। सिर मेें गहरी चोट लगने खून ज्यादा बह गया। राहगिरों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।