नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़े विभागों का बनाए जाएगा वाट्सएप ग्रुप
अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित विभागों को एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, हिसार : अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित विभागों को एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। संबंधित विभागों के अधिकारी इस अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट वाट्सएप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेंगे। वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में नशा मुक्त अभियान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं। नेहा सिंह ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं में शिविर आयोजित करके विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम सचिव, पटवारी, नंबरदार, आंगनबाड़ी एवं आशा वर्कर, मुख्याध्यापक/प्राचार्य, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सहायक प्रोफेसर राजेश पूनिया, एचएयू से डा. सीएस डागर, जीजेयू से डा. संजय कुमार, जिला कांउसलर राहुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
------
पुलिस विभाग ड्रग में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को ड्रग में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्घ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दवाइयों की दुकानों पर चेकिग करने की हिदायत दी है। पुलिस विभाग द्वारा नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 88140-11591 जारी किया गया है। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत युवा क्लबों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशों पर अंकुश लगाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
---

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।