Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    4 दिन से किराए के मकान में सड़ रही थी महिला की लाश, मकान मालिक ने देखा तो उड़ गए होश

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    अग्रोहा के फ्रांसी गांव में एक मकान में एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला। जांच में पता चला कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी जिसने बाद में आत्महत्या कर ली। कुलदीप महिला को जींद से लाया था। मकान मालिक को बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फ्रांसी में पहले किया प्रेमिका की हत्या फिर हिसार घर जाकर लगाया फंदा

    संवाद सहयोगी, अग्रोहा। फ्रांसी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मकान से एक महिला का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। मकान से शव की सूचना मिलने पर है अग्रोहा पुलिस और हिसार फोरेंसिक के टीम के सदस्यों ने मौके पर जाकर हादसे स्थल का मुआयना कर मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रोहा मेडिकल कालेज के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। वहीं मृत महिला के स्वजन को मामले की सूचना दे दी गई है जिनके आने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या की गई। उसके प्रेमी ने बुधवार को ही मंगाली में आत्महत्या कर ली थी।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड अग्रोहा के फ्रांसी गांव में लंबे समय से हिसार निवासी 45 वर्षीय कुलदीप किराए पर मकान लेकर रह रहा था। जो मनिहारी का काम करता था और आसपास के गांव में फेरी लगाकर चूड़ी और महिलाओं के श्रृंगार सामग्री बेचता था।

    बताया जा रहा है कि कुलदीप करीब पांच दिन पहले प्रेम प्रसंग के चलते हुए जींद निवासी शादीशुदा महिला पूनम को अपने किराए के मकान में लेकर आया था। वहीं महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट जींद थाना में उसके परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई थी।

    प्रेमिका की हत्या कर लगाया फंदा

    जानकारी के अनुसार कुलदीप मंगलवार को शाम में फ्रांसी में अपनी प्रेमिका की हत्या कर मकान को पूरी तरह से बंद कर दिया और अपने गांव मंगाली चला गया जहां वह अपने घर के कमरे में बुधवार सुबह फंदे से लटका हुआ मिला।

    इसका पोस्टमार्टम हिसार पुलिस द्वारा करवा कर शव स्वजन को सौंप दिया गया। कुलदीप द्वारा महिला की हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

    मकान मालिक घर संभालने गया तो आई बदबू

    फ्रांसी निवासी मकान मालिक ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण वीरवार जब वह अपने मकान को संभालने के लिए गया था तो उसे अपने मकान में से बदबू आई।

    उसने आस पड़ोस के लोगों को एकत्र किया और मामले की सूचना अग्रोहा पुलिस को दी। गली सड़ी अवस्था में था, शवसूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिस ने आकर मकान का दरवाजा खुला तो एक महिला मृत अवस्था में पड़ी थी जिसका शव सड़ना शुरू हो चुका था।

    ऐसा लग रहा था कि शव तीन-चार दिन से पड़ा हो। वहीं जिला फोरेंसिक टीम ने मौके पर आकर सबूत को एकत्र कर मृतक महिला के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। स्वजन के आने