Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:49 PM (IST)
सिवानी मंडी के गुरेरा गांव में अशोक कुमार नामक एक युवक की राजस्थान के धानोठी गांव में करंट लगने से मृत्यु हो गई। वह बाइक से घर लौट रहा था जब बिजली का तार टूटकर उस पर गिर गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। मृतक पांच बेटियों का पिता और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी। खंड के गुरेरा गांव के एक युवक की साथ लगते राजस्थान के धानोठी गांव में सोमवार को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरेरा निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सरपंच कुरडाराम ने बताया कि गांव गुरेरा निवासी अशोक कुमार बाइक से घर लौट रहा था, तभी धानोठी में अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार आक्रोश भी जताया। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, जिनमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए पांच बेटियों का पिता है मृतक अशोक धानोठी गांव में बिजली की तार गिरने से चपेट में आकर मौत की आगोश में आए अशोक कुमार के घर पांच बेटियां है और वो अपने माता पिता की भी इकलौती संतान है।
गांव के सरपंच कुरडाराम ने बताया कि इस परिवार के लिए बहुत बडा हादसा है जिसमें पूरे गांव में शोक की लहर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।