Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की हत्या के बाद घर पर ही नहाया था विजय, फिर पुलिस से बचने को भागा दिल्ली; कैसे हुआ खुलासा?

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:10 PM (IST)

    साल्हावास में पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति विजय को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नशे की हालत में झगड़े के दौरान विजय ने अपनी पत्नी बाला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को दी शिकायत में बेटे साहिल ने बताया कि उसकी मां ने फोन पर पिता के झगड़ा करने की जानकारी दी थी।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति विजय

    संवाद सूत्र, साल्हावास। रविवार की रात नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी की झगड़े के दौरान चाकू से गला रेतकर हत्या करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करते हुए उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रथम दृष्टया हुई जांच में यह सामने आया कि बियर पीने के बाद आरोपित विजय का पत्नी बाला के साथ झगड़ा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि बाला के बेटे साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में भी बताया था कि मां ने फोन पर इस बात की जानकारी दी थी कि पिता घर पर झगड़ा कर रहे हैं। क्योंकि, तत्कालीन समय में उसके दोनों बेटे भी घर पर नहीं थे, ऐसे में यहां बात के बढ़ जाने के दौरान विजय ने वारदात को अंजाम दे दिया। बहरहाल, एक दिन के रिमांड पर होने वाली पूछताछ में उन कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जो कि केस के लिए अह्म है।

    पुलिस से बचने के लिए भागा दिल्ली

    यह भी पता चला है कि आरोपित विजय हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां पर नहाया भी है और उसके बाद कपड़े बदलकर पुलिस से बचने के लिए ट्रेन से दिल्ली भाग गया। बहरहाल, पुलिस हत्या से जुड़े इस मामले में कड़ियों को जोड़ने के लिए पूछताछ कर रही हैं।

    यह भी पता चला है कि आरोपित के खून से सने हुए कपड़े भी घर के दीवान में छिपाए गए थे। इन सभी विषयों को पुलिस के स्तर पर सीन आफ क्राइम रि-क्रिइएट करने के दौरान इस्तेमाल में लाए जाने की संभावना है।

    यह दर्ज हुआ था मामला

    दरअसल, पुलिस को मृतका के बड़े बेटे साहिल ने बताया, सोमवार की सुबह उसे मां के यहां ढाबे पर काम करने वाले व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसका लहूलुहान शव घर के आंगन में पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह अपनी बहन और छोटे भाई के साथ गांव में पहुंचा।

    बता दें बाला की भिवानी के बलियाली निवासी विजय कुमार से करीब 29 साल पहले शादी हुई थी। पति से अनबन के चलते करीब 16 साल पहले वह अपनी एक बेटी और दो बेटों के साथ पिता के पास मायके में रहने के लिए आ गईं। पिछले लंबे समय से गांव स्थित पावर प्लांट के बाहर ढाबा चलाकर घर की गुजर बसर चला रही थी। लेकिन, उसका पति विजय कुमार शराब पीकर उन्हें अक्सर परेशान करने के लिए गांव में आ जाता था।

    रविवार को साहिल अपने छोटे भाई नितेश के साथ बहन के ससुराल गया था। इसी बीच विजय कुमार यहां आ पर धमका। पुलिस को घर से बियर की बोतल और अन्य सामान भी पुलिस को मौके से बरामद हुए हैं।