Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिस्टेंट ने स्टेशन मास्टर को कमरे में किया बंद, बिना सिग्नल गुजर गई ट्रेन; देखते रह गए लोग

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक रेलवे लाइन के माछरौली स्टेशन पर सहायक कर्मचारी ने स्टेशन मास्टर को कमरे में बंद कर दिया। नशे में धुत कर्मचारी ने देरी से आने पर गाली-गलौज की और फिर स्टेशन मास्टर को कमरे में बंद कर दिया जिससे एक ट्रेन बिना सिग्नल के गुजर गई। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    स्टेशन मास्टर को कमरे में बंद कर दिया सहायक ने, बिना सिग्नल गुजरी ट्रेन। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, माछरौली। रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक रेलवे लाइन पर शनिवार रात माछरौली रेलवे स्टेशन पर बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां तैनात स्टेशन मास्टर को उसके ही सहायक कर्मचारी ने कमरे में बंद कर दिया।

    नतीजा यह हुआ कि एक ट्रेन बिना सिग्नल स्टेशन से गुजर गई। घटना के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और आरोपित कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    स्टेशन मास्टर घनश्याम यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात उनकी ड्यूटी पर माछरौली निवासी कर्मचारी सुंदर भी तैनात था। लेकिन वह ड्यूटी पर देर से पहुंचा। जब देरी का कारण पूछा गया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन मास्टर का आरोप है कि सुंदर नशे की हालत में लग रहा था। बात बढ़ी तो उसने उन्हें कमरे में बाहर से बंद कर दिया। इसी बीच ट्रेन स्टेशन पर पहुंच गई। स्टेशन मास्टर सिग्नल देने बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन दरवाजा बंद होने से वे बाहर नहीं आ सके।

    परिणामस्वरूप ट्रेन बिना सिग्नल वहां से गुजर गई। ड्राइवर ने अगले स्टेशन पर इसकी सूचना दी कि माछरौली स्टेशन पर सिग्नल पास नहीं किया गया।

    इधर, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर की शिकायत पर आरोपित कर्मचारी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, काम में बाधा डालने और रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।