जींद में पैर फिसलकर पानी में गिरने से किसान की मौत, लघुशंका के लिए रोकी थी बाइक
जींद के जैजैवंती गांव के पास एक किसान की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दुखद मौत हो गई। 53 वर्षीय अमरजीत, जो जुलाना मंडी में फसल बेचने आए थे, लघुशंका के दौरान पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गए। अंधेरे के कारण किसी को पता नहीं चला। सुबह राहगीरों ने शव देखा। पुलिस ने जांच की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।
-1761685299821.webp)
पैर फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में गिरा, किसान की मौत
जागरण संवाददाता, जींद। गांव जैजैवंती के पास पानी से भरे गड्ढे में गिरने से खरैंटी गांव के किसान की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन को भी बुलाया। स्वजन बिना पोस्टमार्टम के शव को गांव में ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि खरैंटी गांव का 53 वर्षीय किसान अमरजीत सोमवार को जुलाना अनाजमंडी में धान की फसल बेचने के लिए आया हुआ था। सोमवार शाम को वह अपनी फसल बेचकर घर से लिए निकल गया था। रास्ते में जैजैवंती गांव के पास उसने लघुशंका के लिए अपनी बाइक रोकी।
जब वह लघुशंका के लिए जा रहा था तो उसका पैर फिसल गया और पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। देर शाम को अंधेरा होने के कारण यह किसी को दिखाई नहीं दिया। रात भर स्वजन अमरजीत की घर आने की इंतजार करते रहे।
सुबह किसी ने यहां बाइक खड़ी देखी और अरमजीत को पानी के गड्ढे में पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करवाई। यहां लगे सीसीटीवी में अमरजीत गड्ढे में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद स्वजन बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को गांव में ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।