Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में रोहतक रोड पर घी बनाने के गोदाम पर छापा, मिलावटी घी जब्त; खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई

    By Dharmbir Sharma Edited By: Suprabha Saxena
    Updated: Mon, 13 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    जींद में रोहतक रोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक गोदाम पर छापा मारा जहां घी बनाया जा रहा था। टीम ने 40.5 लीटर प्रीमियम घी और 225 लीटर वनस्पति घी जब्त किया, नमूने जांच के लिए भेजे। गोदाम मालिक ने हवन सामग्री के लिए घी बनाने का दावा किया, पर दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    कार्रवाई करते साद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी

    जागरण संवाददाता, जींद। रोहतक रोड पर शनिवार रात को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक गोदाम पर दबिश दी थी। यहां पर घी बनाया जा रहा था। रात को तो गोदाम को सील कर दिया। रविवार दोपहर का पुलिस टीम के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच शुरू की। इस गोदाम में 40.5 लीटर क्वालिटी प्रीमियम घी तथा 225 लीटर वनस्पति घी बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की टीम ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। इसके अलावा गोदाम को सील कर दिया गया। गोदाम मालिक कृष्ण कुमार ने कहा कि वह यहां पर हवन-सामग्री के लिए घी बना रहा है। यह घी खाने के लिए नहीं है, उसने अपने पैकिंग वाले डिब्बे पर इस बारे में लिखा हुआ है। वहीं शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि इस मामले में एफआइआर दर्ज की जा रही है।

    खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड पर एक गोदाम में घी बनाया जा रह है। यह मिलावटी घी हो सकता है। शनिवार शाम को सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गोदाम को सील कर दिया। रविवार दोपहर को शहर थाना पुलिस को लेकर टीम गोदाम पर पहुंची और जांच शुरू की। यहां पर केशव ट्रेडिंग के नाम से एक फर्म चलाई जा रही थी। इसमें घी बनाने का सारा सामान मौजूद थे।

    यहां गोदाम चला रहे कृष्ण ने कहा कि वह खाने के लिए घी नहीं बनाता है ब्लकि हवन-सामग्री के लिए घी बनाता है। इसने अपने डिब्बे पर बाकायदा लिखा है कि यह घी केवल हवन-सामग्री के लिए है। इसके बाद टीम ने इसके दस्तावेज मांगे। गोदाम संचालक सही दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने फैक्ट्री गोदाम से प्रीमियम क्वालिटी घी तथा वनस्पति घी के दो सैंपल भरे। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। गोदाम से 40 लीटर 500 मिलीटर तैयार प्रीमियम क्वलिटी घी तथा 225 लीटर वनस्पति घी मिला है।


    खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डॉ. योगेश कादियान ने बताया कि रोहतक रोड में एक गोदाम में घी बनाया जा रहा था। यहां पर कुछ डिब्बे घी के मिले हैं, जिन पर ऐसा कुछ नहीं लिखा कि यह घी किस चीज में प्रयोग किया जाएगा। यहां से दो सैंपल लिए गए हैं। यहां से 40 लीटर 500 मिलीटर तैयार प्रीमियम क्वलिटी घी तथा 225 लीटर वनस्पति घी मिला है।

    शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने रविवार को रोहतक रोड कृष्णा कॉलोनी में एक गोदाम में घी बनाया जा रहा था। गोदाम संचालक सही दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है।