फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर एक लाख 60 हजार लूटे
गांव डाहौला के निकट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर एक लाख 60 हजार रुपये की नकदी लूट लिए।

जागरण संवाददाता, जींद : गांव डाहौला के निकट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर एक लाख 60 हजार रुपये की नकदी लूट लिए। एक आरोपित युवक को कर्मचारी ने पहचान लिया। पुलिस ने एक युवक को नामजद करके तीन अन्य के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है।
उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी अमरेश सिंह ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के असंध ब्रांच में एफसीओ के पद पर कार्यरत है। उनके कंपनी ने गांव डाहौला निवासी रेशमा ने भी फाइनेंस करवाया हुआ है। एक नवंबर को वह गांव डाहौला में किश्त की राशि लेने के लिए गया था। जब वह रेश्मा के पास किश्त लेने गया तो उसने कहा कि वह चार नवंबर को किश्त की राशि देगी। इसके बाद वह गांव के दूसरी महिलाओं से किश्त की राशि लेकर गांव शामदो की तरफ जा रहा था। रास्ते में रेश्मा का बेटा आशीष व उसके तीन साथी खड़ा मिला। जब उनके पास से निकलने लगा तो आरोपितों ने उसके बाइक को रुकवा लिया और उस पर डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद रिकवरी के बैग को लेकर फरार हो गए। इसमें एक लाख 60 हजार रुपये की नकदी थी। उसने बताया कि आशीष को उसने पहचान लिया, लेकिन तीन आरोपितों को वह सामने आने पर पहचान सकता है। लूट की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवकों का पता नहीं चला। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ सुरेश कुमार ने बताया कि आशीष को नामजद करके तीन अन्य के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।