Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेंपो चालक पर धारदार हथियारों से हमला कर 28 हजार लूटे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 08:29 AM (IST)

    गांव रत्ताखेड़ा मोड़ के निकट बुधवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने टैंपो चालक पर हमला कर लूटपाट की। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    टेंपो चालक पर धारदार हथियारों से हमला कर 28 हजार लूटे

    संवाद सूत्र, सफीदों : गांव रत्ताखेड़ा मोड़ के निकट बुधवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने टेंपो चालक पर धारदार हथियारों से हमला कर 28 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। बदमाश टेंपों की चाबी को निकालकर फरार हो गए। बाद में घायल चालक को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्मीकि बस्ती जींद निवासी रोशनलाल ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अंडों का कारोबार करता है। बुधवार सुबह वह टेंपों लेकर गांव बहादुरपुर स्थित मानसरोवर हैचरी से अंडे लेने के लिए जा रहा था। गांव रत्ताखेड़ा मोड़ पर पहुंचा तो बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और अचानक ही टेंपों के आगे बाइक खड़ा कर दिया। जैसे ही उसने टेंपों को रोका तो एक युवक चाकू लेकर उसकी तरफ आया और मारपीट करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसकी बाजू पर चाकू से हमला कर दिया और जेब से 28 हजार रुपये व मोबाइल निकाल लिया। इसके बाद दूसरे आरोपित ने भी उसकी बाजू पर दो बार चाकू से वार किया और गाड़ी से निकालकर खेतों की तरफ धक्का दे दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में दाखिल कराया।

    मामले के जांच अधिकारी एएसआइ मलकियत सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।