Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में टूटी सड़कों का होगा निर्माण कार्य, 98 सड़कों पर खर्च होंगे 109 करोड़ रुपये

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    कैथल जिले में बारिश के बाद सड़कों पर गड्ढे होने से लोगों को परेशानी हो रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग मार्केटिंग बोर्ड और नगर परिषद ने टूटी सड़कों के निर्माण के लिए योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर 109 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगा। मार्केटिंग बोर्ड भी ग्रामीण क्षेत्र की 28 सड़कों को रिपेयर कर रहा है।

    Hero Image
    कैथल जिले में टूटी सड़कों का निर्माण कार्य होगा। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कैथल। जिले में वर्षा के बाद से सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं, इस कारण सफर करने में लोगों को काफी परेशानी आ रही है। टूटी सड़कों के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग सहित मार्केटिंग बोर्ड व नगर परिषद की तरफ से वर्क प्लान जारी कर दिया गया है, जिन सड़कों का निर्माण हो चुका है ओर वहां गड्ढे बन गए हैं, इनकी रिपेयर को लेकर संबंधित ठेकेदार के नोटिस में लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग की तरफ से दो स्टेट हाईवे सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर 109 करोड़ 14 लाख 24 हजार रुपये की राशि खर्च होनी है। कई सड़कें ऐसी हैं जो लंबे समय से टूटी हुई हैं। इस कारण वहां सफर करना लोगों के लिए आसान नहीं है। टूटी सड़कों के कारण आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। जिन दो हाईवे का निर्माण होना है, इनमें करनाल-कैथल, चीका-पिहोवा स्टेट हाईवे, ढांड-पूंडरी राजौंद रोड शामिल है।

    वहीं 98 लोकल ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें हैं। जिन सड़कों पर जहां-जहां रिपेयर होनी हैं। उनकी लंबाई करीब 272.43 किलोमीटर है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से सड़कों के निर्माण को लेकर वर्क प्लान जारी हो चुका है। निर्माण व रिपेयर होने वाली सड़कों में पूंडरी एरिया की 18 सड़कें वो भी शामिल हैं। जिनकी कुल लंबाई 48.35 किलोमीटर है और इन पर 1420.97 लाख रुपये खर्च होंगे। साथ ही गुहला एरिया की 58 सड़कें भी शामिल हैं। जो बाढ़ के दौरान या फिर बाद में बुरी तरह से खस्ता हो गई थी। इन सड़कों की लंबाई 130.99 किलोमीटर है और 4656.82 लाख रुपये का बजट बनाया गया है।

    वहीं पूंडरी विधानसभा एरिया की 22 सड़कें हैं जिनकी लंबाई 56.93 किलोमीटर है, इन पर 2280.88 लाख रुपये खर्च आएगा। सड़कों का निर्माण होने से हादसों में कमी आएगी। बाक्स- मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से सड़कों पर चल रहा कार्य मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से भी ग्रामीण एरिया की 28 सड़कों को रिपेयर किया जा रहा है। इनमें से कई सड़कों पर काम चल रहा है तो कइयों का पूरा हो चुका है।

    ये ऐसी सड़कें हैं, जो खेतों के रास्तों को मंडियों के रास्तों से जोड़ती हैं। इनमें 21 सड़कें विभाग के वर्क प्लान में शामिल हैं और सात सड़कें सीएम घोषणा की शामिल हैं। इन सभी सड़कों की लंबाई करीब 70 किलोमीटर है।

    इसी प्रकार नगर परिषद की तरफ से भगत सिंह चौक से लेकर रेलवे गेट, कबूतर चौक, राम नगर से लेकर मॉडल टाउन तक की सड़क का निर्माण कार्य होना है। इसके लिए टेंडर हो चुका है। मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल गोपेरा ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद जिन सड़कों के निर्माण को लेकर कार्य होना है, वे जल्द शुरू किया जाएगा।