Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कैथल में प्रेम-प्रसंग में बाधा बने पिता की युवती के प्रेमी ने साथी संग गला घोंटकर की हत्या, गिरफ्तार

    Updated: Sat, 31 May 2025 02:55 PM (IST)

    कैथल में प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे पिता की हत्या का मामला सामने आया है। युवती के प्रेमी रजत ने अपने दोस्त चंदू के साथ मिलकर गुरपाल सिंह का गला घोंट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में रजत ने बताया कि गुरपाल उसकी प्रेमिका के साथ उसके रिश्ते में बाधा बन रहा था इसलिए उन्होंने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

    Hero Image
    बेटी के प्रमी ने दोस्त संग मिलकर दी प्रेमिका के पिता ही हत्या

     जागरण संवाददाता, कैथल। सीवन के एक गांव निवासी गुरपाल सिंह की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पहले परिवार के लोग इसे सड़क हादसा मान रहे थे। पुलिस ने 26 मई को जांच की थी, उस समय मृतक के गले पर निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआइ रमेश चंद की अगुवाई में एसआई मुकेश कुमार की टीम ने की। एसआई मुकेश कुमार की टीम ने गुरपाल की हत्या करने वाले आरोपित सीवन निवासी रजत उर्फ गोलू और चंद्रभान उर्फ चंदू को सीवन से काबू कर लिया।

    आरोपित रजत ने पूछताछ में बताया कि मृतक गुरपाल की बेटी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। वह उसके प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था। वारदात की शाम उनको पता था कि वह गोहरा गांव के पास मौजूद है। उसने अपने दोस्त चंदू के साथ मिलकर गोहरा पहुंचकर गुरपाल को घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया।

    सीवन से गोहरां रोड पर ले जाकर दोनों ने उसकी परने से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसे सड़क पर फेंककर चोटें मारी ताकि यह घटना एक सड़क हादसा लगे। आरोपित चंद्रभान को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है और आरोपित रजत का दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन के एक गांव निवासी एक महिला की शिकायत के अनुसार उसका पति गुरपाल सिंह 25 मई को शाम के समय खेतों में गया था। अगले दिन उन्हें पता चला कि सीवन से गोहरां रोड पर सड़क के किनारे गांव के कच्चे रास्ते के चौराहे के पास गुरपाल सिंह मृत पड़ा था।

    शिकायत के अनुसार रात के समय किसी वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर गुरपाल सिंह को टक्कर मार दी। हादसे के कारण उसकी मौत हो गई। सीवन थाना पुलिस ने भी पत्नी के बयान पर सड़क हादसे में मौत की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था।