Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल से खाटू श्याम और सालासर धाम के लिए चलेंगी बसें, वो भी बिल्कुल फ्री... सीट बुकिंग के लिए इस नंबर पर करें कॉल

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कैथल से बाबा खाटू श्याम और सालासर धाम के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की है। यह सेवा आर्थिक रूप से कमजोर श्रद्धालुओं के लिए वरदान है। टोल-फ्री नंबर 9729730055 पर संपर्क करके सीट बुक की जा सकती है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई।

    Hero Image
    कैथल से खाटू श्याम व सालासर धाम दर्शन के लिए चलेंगी दो निःशुल्क बसें : सुरजेवाला (File Photo)

    जागरण संवाददाता, कैथल। विधायक आदित्य सुरजेवाला हल्के के श्रद्धालुओं के लिए बाबा खाटू श्याम धाम और सालासर धाम की तीर्थ यात्रा को सुगम बनाने के लिए कैथल से दो निःशुल्क बसों की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु को बाबा खाटू श्याम और सालासर धाम जैसे पवित्र स्थानों के दर्शन का अवसर मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम व सालासर धाम में दर्शन के लिए निःशुल्क बस सेवा की यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देगी, बल्कि उन लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी जो आर्थिक तंगी के कारण पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन नहीं कर पाते।

    इस नंबर पर करें कॉल

    इस सेवा के तहत श्रद्धालु टोल-फ्री नंबर 9729730055 पर दुष्यंत शर्मा से संपर्क करके बस में सीट बुक कर सकते हैं। सुदीप सुरजेवाला ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि विधायक आदित्य सुरजेवाला की यह पहल जनसेवा का एक अनूठा उदाहरण है।

    यह निःशुल्क बस सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक सुविधा है, बल्कि यह कैथल की जनता के प्रति उनके समर्पण को भी दर्शाती है। इस सेवा से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सामाजिक समावेशिता को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

    इस अवसर पर रामनिवास मित्तल, सोनू सेठ, सुरेंद्र रांझा, महेश गोगिया, दिनेश शर्मा, नीलू भाटिया, विजय गर्ग, सुशीला शर्मा, बलजीत, शमशेर फौजी, अनिल खुरानिया, अनीश गुप्ता, मोहन शर्मा, मौजूद रहे।

    आदित्य सुरजेवाला बोले नेहरू, गांधी और सरदार पटेल ने संविधान लिखा, अंबेडकर का नाम भूले

    विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि भिवानी में मनीषा की मौत से सामने आया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। प्रदेश में रोजाना चार से पांच हत्याएं हो रही हैं।

    इतने ही केस दुष्कर्म और अपहरण के दर्ज हो रहे हैं। सरकार कहती है प्रदेश में कानून व्यवस्था सही है, लेकिन स्थिति उसके विपरित है।

    कैथल की बात करें तो कैथल में उनके संज्ञान में कई प्रकार के घोटाले हैं, जल्द ही उनका पर्दाफाश करेंगे। शहर में बने कांग्रेस कार्यालय को जल्द ही भव्य बनाया जाएगा। पार्टी के जो नए जिलाध्यक्ष बनाए हुए हैं अभी वे सभी ट्रेनिंग पर गए हुए हैं।

    उनके आने के बाद भवन को तैयार करवा दिया जाएगा। हालांकि, प्रेसवार्ता के दौरान विधायक आदित्य की जुबान फिसल गई थी।

    उन्होंने कहा कि जब नेहरू, गांधी, सरदार पटेल ने हमारा लोकतंत्र बनाया और संविधान लिखा। पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है। इस दौरान विधायक संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम लेना ही भूल गए।

    विधायक ने कहा कि मौजूदा नगर परिषद चेयरपर्सन के कार्यकाल में शहर में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हो रहा है। शहर में डोर टू डोर कचरा उठाने वाली एजेंसी करे लेकर सवाल भी विधानसभा में किया हुआ है। यह टेंडर एक बहुत बड़ा घोटाला है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का गोलमाल किया जा रहा है।