Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रेम प्रसंग में बाधा बने युवती के पिता की गला घोंटकर हत्या, परिवार के लोग मान रहे थे हादसा; दो गिरफ्तार

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:08 PM (IST)

    कैथल के सीवन में गुरपाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले इसे सड़क हादसा समझा गया लेकिन जांच में हत्या निकली। मृतक की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने गुरपाल का गला घोंटकर हत्या कर दी और दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रेम प्रसंग में बाधा बने युवती के पिता का हत्यारा गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, कैथल। सीवन के एक गांव निवासी गुरपाल सिंह की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले परिवार के लोग इसे सड़क हादसा मान रहे थे। पुलिस ने 26 मई को मौके पर पहुंच कर जांच की तो मृतक के गले पर निशान थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एसआई मुकेश कुमार की टीम ने की।

    मामले की गहन जांच के दौरान यह मामला हत्या का पाया गया। एसआई मुकेश कुमार की टीम ने गुरपाल की हत्या करने वाले आरोपित सीवन निवासी रजत उर्फ गोलू और चंद्रभान उर्फ चंदू को सीवन से काबू कर लिया। आरोपित रजत ने पूछताछ में बताया कि मृतक गुरपाल की बेटी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। यह सब गुरपाल को पसंद नहीं था और वह उसके प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था।

    वारदात की शाम उनको पता था कि वह गोहरा गांव के पास मौजूद है। उसने अपने दोस्त चंदू के साथ मिलकर गोहरा पहुंच कर गुरपाल को घर छोड़ने की बात कह कर अपनी बाइक पर बैठा लिया। सीवन से गोहरा रोड पर ले जाकर दोनों ने उसकी परने से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

    उसे सड़क पर फेंककर उसे चोटें मारी ताकी यह घटना एक सड़क हादसा लगे। आरोपित चंद्रभान को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है और आरोपित रजत का दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

    यह था पूरा मामला

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन के एक गांव निवासी एक महिला की शिकायत के अनुसार उसका पति गुरपाल सिंह 25 मई को शाम के समय खेतों में गया था। अगले दिन उन्हें पता चला कि सीवन से गोहरां रोड पर सड़क के किनारे गांव के कच्चे रास्ते के चौराहे के पास गुरपाल सिंह मृत पड़ा था।

    शिकायत के अनुसार रात के समय किसी वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर गुरपाल सिंह को टक्कर मार दी। हादसे के कारण उसकी मौत हो गई। सीवन थाना पुलिस ने भी पत्नी के बयान पर सड़क हादसे में मौत की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था।