LIVE VIDEO बनाकर कैथल के युवक ने पी लिया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत; महिला सहित तीन लोगों पर ब्लैकमेल का आरोप
कैथल के मालखेड़ी गांव में विक्रम नामक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले वीडियो बनाया जिसमें तीन लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विक्रम के परिजनों का कहना है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे वह डिप्रेशन में था।

जागरण संवाददाता, कैथल। गांव मालखेड़ी निवासी विक्रम (28) ने लाइव वीडियो बनाकर जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने 28 अगस्त को कैथल बस स्टैंड के पीछे ग्योंग रोड पर युवक को बेसुध देखा तो कागजात के आधार पर स्वजन को सूचना दी गई थी।
इसके बाद युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में शुक्रवार रात को इलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई। युवक ने जहरीला पदार्थ पीने से पहले दो वीडियो बनाई थी। उनमें एक महिला सहित तीन लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
युवक की मौत होने की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को लेकर नागरिक अस्पताल आए। यहां पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया। पुलिस ने स्वजन के बयान के आधार पर महिला सहित तीन आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
आरोपितों में एक फौजी भी शामिल है। मृतक विक्रम दो बच्चों का पिता था और कंप्यूटर आपरेटर का कार्य करता था। मृतक विक्रम के भाई प्रदीप ने कहा कि उसका भाई एक महीने से डिप्रेशन में चल रहा था। न घर वालों को कुछ बात बता रहा था और न ही बाहर वालों को। उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था।
मृतक के चाचा संदीप ने बताया कि उसके भतीजे ने वीडियो में महिला सहित तीन के नाम ले रखे हैं। ये कैथल निवासी सुमन, कैलरम निवासी उसका भाई नन्हा फौजी और तीसरा कैथल निवासी शुभम है। तीनों उसे एक महीने से परेशान कर रहे थे। तीनों से परेशान होकर ही विक्रम ने आत्महत्या की है।
पहले बनाई 38 सेकेंड की वीडियो
विक्रम ने जहरीला पदार्थ पीने से पहले एक 38 सेकेंड की वीडियो भी बनाई है। उसमें कहा एक फौजी है, नन्हा फौजी जो कैलरम का है। सुमन है और एक शुभम है कैथल का। तीनों ने मेरी जिंदगी खराब कर रखी है। नन्हा फौजी अपनी बहन को कहकर कभी दुष्कर्म की शिकायत दिलवा रहा है, कभी कोई शिकायत दिलवा रहा है। मेरी दो शिकायत दुष्कर्म की अपनी बहन से दिलवा दी। मेरी मौत का कारण ये तीनों ही हैं।
आज जो मैं मरने लग रहा हूं, इसका कारण भी सिर्फ यही हैं। नन्हा, सुमन और शुभम ही मेरी मौत की वजह है और कोई नहीं है। मैंने पहले भी मरने की कोशिश की थी, लेकिन तब भी मैंने ये ही सोचा कि क्यों इनका नाम लिया। अब जो भी है इनकी ही वजह से है। इसके बाद 10 सेकेंड की दूसरी वीडियो में विक्रम ने जहरीला पदार्थ पी लिया था।
सिविल लाइन थाना से जांच अधिकारी एसआइ पारस ने बताया कि स्वजन के बयान के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।