कैथल: गोशालाओं में ठंड और धुंध ने ली 155 गोवंशियों की जान, DC ने की रिपोर्ट तलब
कैथल की गोशालाओं में ठंड और धुंध के कारण गोवंशियों की मौत पर गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पशुपालन विभाग से रिपोर्ट मांगी है। जिले की 22 ...और पढ़ें

गोशालाओं में गोवंशियों की मौत को लेकर आयोग के चेयरमैन ने मांगी विभाग से रिपोर्ट (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, कैथल। ठंड व धुंध के बीच गोशालाओं में गोवंशियों की मौत पर गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पशुपालन विभाग से मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोशालाओं का दौरा कर ठंड व बीमारी से मर रहे गोवंशियों को बचाने के प्रबंध करें। दैनिक जागरण ने 14 जनवरी के अंक में गोविशियों की मौत के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
जिलेभर में 22 गोशालाएं हैं, जिनमें 25 हजार से ज्यादा गोवंशी हैं। जींद रोड स्थित श्री राधा-कृष्ण गोशाला में पिछले एक सप्ताह में 30 गोवंशी की मौत हुई है, वहीं गांव भैणी माजरा स्थित नंदीशाला में एक सप्ताह में 10 गोवंशी की मौत हुई है। इसी तरह से जिले में अन्य जगहों पर भी गोवंशी की मौत का आंकड़ा इस मौसम में बढ़ा है। मृत गोवंशी की बढ़ती संख्या को देखते हुए दैनिक जागरण की तरफ से मामला उठाया गया था। इसके बाद गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग व डीसी अपराजिता ने विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
डीसी अपराजिता ने बताया कि गोशालाओं में गोवंशी की मौत के मामले को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी। गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार ने बताया कि गोशालाओं में गोवंशी की मौत के मामले की जानकारी संज्ञान में आई है। इसे लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों व डीसी से रिपोर्ट मांगी गई है। वे स्वयं भी गोशालाओं का निरीक्षण कर इसकी जानकारी लेंगे, किसी गोशाला में अगर खामियां मिली तो दूर किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।