दहेज के लिए इग्लैंड में मारपीट व प्रताड़ना, हरियाणा में केस दर्ज
एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि इंग्लैंड भेजने के नाम पर पैसे ऐंठते थे। पति पर इग्लैंड में मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप हैं जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, करनाल। पति की मारपीट से परेशान होकर इग्लैंड से हरियाणा वापस आई एक महिला ने करनाल के तरावड़ी कस्बे के थाने में पति और ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 11 जुलाई 2021 को सिख रीति-रिवाज से मोहाली के गांव खेड़ी जट्टान के रहने वाले सुखविंद्र सिंह के साथ हुई थी। ससुराल वालों की मांग पर एक स्विफ्ट कार, 19 तोले सोना, फर्नीचर व अन्य सामान उसके पिता ने दिया था।
शादी के बाद ससुराल पक्ष उसे परेशान करने लगे। ससुराल वालों ने इंग्लैंड भेजने के नाम पर उसके पिता से 6.5 लाख रुपये पाउंड में बदलवाकर लिए। इसके बाद दोनों इंग्लैंड चले गए। विदेश जाने के बाद भी पति सुखविंद्र ने रुपये की मांग जारी रखी और उसे कहा कि वह अपने भाई से, जो अमेरिका में रहता है, रुपये मंगवाए।
भाई ने भी तीन-चार बार में कुल 6329 अमेरिकी डॉलर भेजे, लेकिन पति ने न तो कोई काम किया और न ही घर चलाने की जिम्मेदारी निभाई। सारे रुपये शराब में उड़ा दिए। इसके बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा। मां न बनने को लेकर ताने दिए। लगातार प्रताड़ना झेलने के बाद वह तीन जुलाई 2025 को इंग्लैंड से वापस मायके आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।