करनाल में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटे और बहू पर लगा जहर देने का आरोप
करनाल के नगला फार्म गांव में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मायका पक्ष ने महिला के बेटे और बहू पर जहर देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे कोठी बेचकर शहर में जमीन खरीदना चाहते थे जिसका महिला विरोध कर रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, करनाल। नगला फार्म गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायका पक्ष ने बेटे व उसकी पत्नी पर जहर देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।
मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की भाभी हरमिंदर कौर ने बताया कि मृतका गुरचरण कौर मूल रूप से अजराना की रहने वाली थी और उनकी शादी नगला फार्म में हुई थी। आरोप लगाया कि गुरुवार की शाम करीब 7 बजे परिवार को काल आया कि गुरचरण कौर की मौत हो गई है।
सूचना मिली कि उन्होंने जहर खा लिया है। हरमिंदर कौर ने कहा कि अब यह जांच का विषय है कि उन्होंने खुद जहर खाया या किसी ने उन्हें जहर दिया। भाभी का आरोप है कि गुरचरण के बेटे और बहू ने ही जहर दिया, क्योंकि वे चाहते थे कि गांव की कोठी बेची जाए और शहर में जमीन खरीदी जाए, लेकिन गुरचरण इसके लिए तैयार नहीं थी।
उनका कहना है कि इसके चलते महिला के साथ मारपीट भी हुई थी। जहर खाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से उसकी लाश ही बाहर आई। रात को ही पुलिस को शिकायत कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।