कैलिफोर्निया में हरियाणा के युवक की गोली मारकर हत्या, डंकी रूट से गया था अमेरिका
करनाल के सेक्टर-32 निवासी संदीप उर्फ संजीव की कैलिफोर्निया अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। संदीप 2016 में अमेरिका गया था और ट्रांसपोर्ट का काम करता था। उसे हाल ही में ग्रीन कार्ड मिला था और वह जल्द ही भारत आने वाला था। परिवार संदीप के शव को भारत लाने की अपील कर रहा है।
जागरण संवाददाता, करनाल। अमेरिका के कैलिफोर्निया में करनाल के सेक्टर-32 के रहने वाले संदीप उर्फ संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। स्वजन को सुबह इस बारे में सूचना मिली। स्वजन को रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक मूल रूप से गांव हथलाना का रहने वाला था। उसके पिता बलबीर 2004 में गांव से शहर में आ गए थे। संदीप के जीजा सोनू ने बताया कि उसके ससुर बलबीर प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनके तीन बच्चे थे। दो लड़के संदीप, राहुल व एक लड़की है। संदीप का छोटा भाई राहुल 2015 में डंकी के रास्ते अमेरिका गया था।
इसके बाद 2016 में संदीप भी भाई के पास चला गया था। दोनों भाइयों ने अमेरिका में अपना ही ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया है। 2024 में संदीप को ग्रीन कार्ड मिल गया था। अब उसे 26 जुलाई को घर माता-पिता से मिलने आना था। इसको लेकर घर में खुशियां थीं लेकिन उन्हें क्या पता था कि दो दिन पहले ही उसकी मौत की सूचना उन्हें मिलेगी।
खाना लेने जा रहा था संदीप स्वजन के अनुसार उन्हें सुबह सूचना मिली कि अमेरिका में रात के करीब सात बजे संदीप रेस्टोरेंट से खाना लेने गया था। रास्ते में उसे गोली मार दी गई। अभी कारणों को पता नहीं चला है। वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वजन की अपील है कि संदीप का शव भारत लाया जाए ताकि वह उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।