Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: करनाल में मूनक नहर पुल का एक हिस्सा धंसा, असंध कोहंड मार्ग बंद

    करनाल में असंध-कोहंड सड़क पर मूनक रेर पुल का एक हिस्सा धंस गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुल को बंद कर दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग मरम्मत कार्य में जुट गया है और वाहनों को अन्य मार्गों पर मोड़ा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल 30 साल पुराना है और पहले भी यहाँ नया पुल गिर चुका है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: करनाल में मूनक नहर पुल का एक हिस्सा धंसा, असंध (File Photo)

    जागरण संवाददाता, करनाल। बुधवार को असंध-कोहंड सड़क पर दिल्ली पैरलल नहर पर बने मूनक रेर पुल का एक हिस्सा धंस गया। गनीमत रही कि कोई भी वाहन नहर में नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसने पुल से आवागमन रोक दिया और पीडब्ल्यूडी विभाग को जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीओ संजीव तंवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों का आवागमन रोक दिया। पुल की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जबकि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है, जिससे वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

    स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है; मई 2023 में इसी स्थान पर बन रहा नया पुल भी गिर गया था, जो आज तक चालू नहीं हुआ। यह पुल लगभग 30 साल पुराना है और कंडम हो चुका है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।

    हालांकि, नया पुल जो दो साल पहले बना था, वह अभी भी बंद है और सड़क से दो फुट ऊंचा है। लोगों का कहना है कि पुराने पुल से गुजरना जोखिम भरा है, क्योंकि यह पुल भी गिर सकता है।