गली में सैर कर रही महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार युवकों झपटी सोने की चेन
सदर थाना पुलिस के अंतर्गत सेक्टर तीन में सैर कर रही महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सोने की चेन झपट ली। जब तक महिला कुछ समझ पाती आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सदर थाना पुलिस के अंतर्गत सेक्टर तीन में सैर कर रही महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सोने की चेन झपट ली। जब तक महिला कुछ समझ पाती आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर तीन निवासी मनदीप कौर ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह सायं सात बजे डीएवी स्कूल के पास सैर कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने अपने मुंह कपड़े से बांधे हुए थे। मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने उससे किसी मकान का पता पूछे। उसने कहा कि उसे पता नहीं है, वे आगे पता कर ले। दोनों युवक आगे चले गए। वे वहीं से वापस मुड़ गई, जब वह थोड़ी दूर चली तो पीछे से वही लड़के वापस आ गए और लाल रंग की टी-शर्ट वाला लड़का मोटरसाइकिल रोक कर नीचे उतारा और उसके गले में पहनी सोने की चेन को झपटा मार, जिससे चेन टूट गई और फरार हो गए। वह वहीं पर गिर गई। इससे पहले की वह शोर मचाती दोनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एसआइ रमेश कुमार को सौंपी है। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
एसआइ रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने वीटी कराई थी, मगर आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस डीएवी स्कूल व अन्य घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी ली है। जिसके आधार पर जांच की जा रह है। जल्द ही आरोपितों का सुराग लगा लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।