Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में किसानों ने कृषि अधिकारी को बनाया बंधक, हाथ पकड़कर हाईवे के बीच में किया खड़ा; क्या है मामला?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:50 AM (IST)

    पिहोवा में खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने कृषि अधिकारी को बंधक बना लिया और हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया। किसानों ने अधिकारी पर गुमराह करने का आरोप लगाया। हांसी में खाद की किल्लत पर सात दुकानदारों को नोटिस दिया गया। उकलाना में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर अवैध खाद बरामद की और एक फर्म पर केस दर्ज किया।

    Hero Image
    पिहोवा में यूरिया खाद न मिलने के रोष स्वरूप सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करते किसान। l जागरण

    संवाद सहयोगी, l पिहोवा। पिहोवा में खाद न मिलने पर गुस्साए किसानों ने कृषि अधिकारी को बंधक बना लिया और हाथ पकड़कर हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर खींचकर ले लाए।

    कृषि अधिकारी को किसानों ने सड़क के बीचों बीच खड़ा करके जोरदार हंगामा किया। किसानों ने कहा कि वे कई दिनों से खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं, अधिकारी ने उन्हें कोई रास्ता नहीं दिया।

    किसानों ने इससे नाराज होकर जाम लगा दिया। हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान नेता प्रिंस वड़ैच ने कहा कि कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार पिछले कई दिनों से किसानों को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समझाने आए कृषि अधिकारी को बनाया बंधक

    खाद न मिलने से परेशान किसान सुबह 11 बजे किसान विश्राम गृह में इकट्ठा हुए और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने उनसे जवाब मांगा लेकिन अधिकारी के संतोषजनक जवाब न मिलने पर किसान भड़क गए और उनको रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया।

    किसानों ने शहर से गुजर रहे हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर अनाज मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया। किसानों ने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर वाहनों को रोक दिए और कृषि अधिकारी को हाथ पकड़ कर हाइवे तक खींचा। यहां बीच सड़क में उन्हें खड़ा कर खूब खरी खोटी सुनाई। कृषि अधिकारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने।

    पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे

    थाना शहर प्रभारी जानपाल सिंह और पिहोवा के नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने किसानों से बात की। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी अधिकारी रेस्ट हाउस में बंधक बनकर रहेंगे। नायब तहसीलदार ने शाम तक यूरिया आने की बात कही। इसके बाद किसान लिखित में आश्वासन देने के बाद शांत हुए।

    हांसी में खाद की किल्लत पर छापा सात दुकानदारों को थमाए नोटिस

    धान की रोपाई के साथ ही क्षेत्र में खाद, विशेषकर डीएपी और यूरिया की मांग ने रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन किसानों को यह खाद समय पर नहीं मिल रही। जिसका सबसे बडा कारण कालाबाजारी हैं। हांसी, नारनौंद और बास एरिया के दुकानदार विभागीय स्टाक रिपोर्ट के बावजूद किसानों को खाद नहीं दे रहे, बल्कि निर्धारित मूल्य से ज्यादा दामों पर ब्लैक में बेच रहे हैं। कृषि विभाग ने वीरवार को छापेमार कार्रवाई में सात दुकानदारों को नोटिस दिए हैं।

    उकलाना की नई अनाजमंडी में सीएम फ्लाइंग का छापा, एक फर्म पर 760 बैग का स्टाक कम मिलने पर केस दर्ज 

    कलाना की नई अनाज मंडी में वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद की। टीम ने किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया। सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने एक फर्म पर अवैध रूप से डीएपी का 760 बैग स्टाक मिलने पर केस दर्ज करवाया है। अवैध रूप से गोदाम में खाद रखने पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य दुकानदार शुक्रवार तक रिकार्ड पेश नहीं कर पाए तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।