हरियाणा गुरुद्वारा एक्ट 2014 में संशोधन HSGPC को नहीं मंजूर, CM सैनी से मुलाकात की तैयारी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) ने हरियाणा गुरुद्वारा एक्ट 2014 में राज्य मंत्रिमंडल द्वारा किए गए संशोधन को अस्वीकार कर दिया है। एचएसजीएमसी मुख्यालय में आयोजित आम सभा में सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस पर रोक लगाने की मांग की और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर इसे विधानसभा में पारित न करवाने का आग्रह किया। सुनवाई न होने पर 22 अगस्त को सिख सम्मेलन बुलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) ने हरियाणा गुरुद्वारा एक्ट 2014 में राज्य मंत्रिमंडल की ओर से किए गए संशोधन को नामंजूर कर दिया है।
इसके लिए शुक्रवार को देर सायं एचएसजीएमसी मुख्यालय में आयोजित आम सभा में सभी सदस्यों ने एकमत से इस पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर इसे विधानसभा में पास न करवाने की मांग की है।
आम सभा में सहमति बनने के बाद एचएसजीएमसी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। इसके साथ ही सुनवाई न होने पर संगत से विचार विमर्श के लिए 22 अगस्त को सिख सम्मेलन भी बुलाने का निर्णय लिया है।
एचएसएमजीसी मुख्यालय में हुई आम सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा में 90 विधायकों में से अपना मंत्रिमंडल बनाया है। इसी मंत्रीमंडल में हरियाणा गुरुद्वारा एक्ट 2014 में संशोधन को पास किया है।
49 सदस्यों में से गठित हो सकती है कार्यकारिणी
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 49 सदस्यों में से गठित कार्यकारिणी कर सकती है। इसे संगत ने चुन कर भेजा है, वही गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन के लिए भी राय दे सकती है।
बैठक में पहुंचे एचएसजीएमसी सदस्य हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि इन संशोधन में एचएसजीएमसी कार्यकारिणी की शक्तियों को कम कर दिया है, जबकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में इसकी पूरी शक्ति एचएसजीएमसी सदस्यों के पास ही होनी चाहिए। इस अवसर पर सुयक्त सचिव बलविंद्र सिंह, करनैल सिंह, रूपिंद्र सिंह, पलविंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, जोगा सिंह, बलदेव सिंह, इंद्रजीत सिंह, बीबी जसबीर कौर व गुरनाम सिंह मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए मांगा गया है समय
एचएसजीएमसी प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि आम सभा में जल्द मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात का समय मांगा गया है। उनसे समय मिलने के बाद उन्हें आम सभा के निर्णय से अवगत करवाया जाएगा। आम सभा में निर्णय लिया गया है कि इन संशोधन पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही इस पूरे मामले को सिख संगत के सामने रखने के लिए 22 अगस्त को सिख सम्मेलन बुलाने का भी निर्णय लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।