Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में ठगों ने दिया FD पर आठ फीसदी रिटर्न का लालच, सैकड़ों लोगों से ठग लिए करोड़ों रुपये

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में एक कंपनी ने आकर्षक ब्याज का लालच देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश कराया और फिर ठगी करके फरार हो गई। कंपनी हर महीने छह से आठ प्रतिशत ब्याज देने का वादा करती थी। अब तक 15-20 पीड़ित सामने आए हैं लेकिन ठगी के शिकार लोगों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है।

    Hero Image
    आरोपित मेटा एफ टेक कंपनी के सीएमडी (बीच में), दिनेश मेहता (बायं) और रामशरण भारद्वाज (दायं)

    संवाद सहयोगी, पिपली। आकर्षक ब्याज देने का लालच देकर कुरुक्षेत्र के सैकड़ों लोगों से पैसे निवेश करा करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

    कपंनी ने हर महीने छह से आठ प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर लोगों से निवेश कराया था। ठगी से पीड़ित तकरीबन 15-20 लोग सामने आ चुके हैं, जबकि ठगी का शिकार हुए लोगों की संख्या सैकड़ों में भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी से ठगे लोगों ने कंपनी के सीएमडी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। कैथल जिले के चीका में भी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। लोग सेक्टर तीन स्थित कंपनी के कार्यालय में पहुंचे तो यहां ताला लगा हुआ मिला।

    सीएमडी सहित आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। लाडवा के गांव सुल्तानपुर निवासी रामेश्वर दास ने बताया कि वह सेना से कैप्टन सेवानिवृत्त है। कारगिल युद्ध में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं। वे लाडवा में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उसके पास बीड़ खैरी लाडवा निवासी शिवकुमार का आना जाना था।

    103700 निवेश कर दिया प्रोफिट

    शिव कुमार सितंबर 2022 को सेक्टर पांच के गौरव प्रताप राणा को उसके पास लेकर आया था। उसने बताया था कि यह कुरुक्षेत्र में मेटा एफ टेक कंपनी का सीएमडी है।

    गौरव ने अपने लैपटाप खोलकर समझाया कि कंपनी में फिक्स डिपाजिट पर चार से आठ प्रतिशत हर महीने रिटर्न देते हैं। उसने बताया था कि कंपनी क्रिप्टो मार्केट में रजिस्टर्ड है। शुरुआत में 103700 निवेश करा प्रोफिट दिया। बड़े-बड़े होटलों में कार्यक्रम रख हजारों लोगों से निवेश कराया।

    करोड़ों रुपये ठग कर फरार हैं संचालक

    आर्थिक अपराध शाखा से जांच अधिकारी रहे सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपये निवेश करवाकर उक्त संचालक सहित सभी फरार हैं।

    आठ प्रतिशत तक प्रति महीने रिटर्न का लालच दिया था। उधर, आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद लाडवा थाना पुलिस ने कुरुक्षेत्र सेक्टर पांच निवासी कंपनी के सीएमडी गौरव प्रताप राणा, सराय सुखी शाहाबाद निवासी रामशरण भारद्वाज, धोबी मोहल्ला थानेसर निवासी दिनेश मेहता, हरिपुर बीड़ खैरी निवासी शिव कुमार और मोरवी नंदन ओवरसीज करनाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

    कंपनी के प्रमोशन कार्यक्रम में पहुंचे थे फिल्म अभिनेता

    मई 2024 में कंपनी की ओर से सात से आठ प्रतिशत रिटर्न निकाला। कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेता अरबाज खान भी पहुंचे थे। नवंबर 2024 तक कंपनी ने निवेशकों को सब्जबाग दिखा निवेश कराया और रिटर्न भी देते रहे, लेकिन नवंबर 2024 से निवेशकों को रिटर्न आना बंद हो गया तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। अब सेक्टर तीन स्थित कार्यालय बंद कर कंपनी के सीएमडी सहित अन्य आरोपित फरार हैं। फोन नंबर भी बंद हैं।