Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बदमाशों की आई शामत, रोहतक के बाद कुरुक्षेत्र में भी एनकाउंटर; पुलिस की गोलीबारी में दो घायल

    कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोलियां लगीं। पुलिस ने एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया। ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल देसी कट्टे और गोलियां बरामद की हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में बदमाशों की आई शामत, रोहतक के बाद कुरुक्षेत्र में भी एनकाउंटर (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 गांव जिरबड़ी के पास मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलने पर दो बदमाशों की टांग में गोलियां लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बदमाश को पुलिस ने घेर कर काबू किया है। तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इनमें से दो बदमाश पंजाब के कपूरथला निवासी सुनील कुमार और अमोश हैं।

    इन दोनों को टांग में गाेली लगी है, वहीं तीसरा बदमाश करनाल के घरौंडा निवासी शिवम है। बदमाशों से चार पिस्टल, देसी कट्टे और गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

    पुलिस की CIA टीम ने की कार्रवाई

    जानकारी के अनुसार पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा एक की टीम मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर गांव जिरबड़ी के पास तैनात थे।

    इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि उमरी से थोड़ा आगे तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर किसी वारदात को अंजाम देने के करनाल से कुरुक्षेत्र की ओर आ रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई और उनकी घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी।

    पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग

    बताया जा रहा है कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को देखकर उनको रोकने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने भी गोलियां चलाई। इससे दो

    बदमाशों की टांग में गोली लगी है। तीसरा बदमाश मौके से भागने लगा तो पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे, 14 कारतूस 32 बोर और दो कारतूस 315 बोर के बरामद किए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में असला बरामद होने से बदमाशों के किसी बड़ी वारदात में शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है।

    जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है।