Haryana Accident: कुरुक्षेत्र में कार और बस के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत
कुरुक्षेत्र के लोहार माजरा के पास बस और क्रेटा कार की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान कुलदीप और गुरदेव के रूप में हुई है जो मौसेरे भाई थे। दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संंवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के अंतर्गत लोहार माजरा के नजदीक बस और क्रेटा के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं, इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया, जबकि एक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में मृतक मौसेरे भाई थे
जानकारी के मुताबिक गांव सारसा निवासी 45 वर्षीय कुलदीप, उसकी मौसी का लड़का सारसा निवासी 50 वर्षीय गुरदेव, करनाल के ढींगड़ पट्टी निवासी 51 वर्षीय रोहताश व एक अन्य गांव सारसा से निकले थे।
गांव लोहार माजरा के नजदीक कुरुक्षेत्र की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस और इनकी कार की टक्कर हो गई। सड़क हादसे में कुलदीप और गुरदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहताश व साथ में एक अन्य घायल हो गए। रोहताश को एलएनजेपी अस्पताल से रेफर कर दिया, जबकि एक अन्य को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।