ये तो गजब निकला! मामा के घर जाने को पैसे नहीं थे तो रोडवेज बस ही चुरा ली, हरियाणा में चोरी का अजीबोगरीब मामला
पिहोवा बस स्टैंड से एक शराबी युवक ने हरियाणा रोडवेज की मिनी बस चुरा ली। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर बस को उस्मानपुर के खेतों से बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पैसे न होने और शराब के नशे में उसने बस चुराई थी। आरोपी पहले भी बस चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

संवाद सहयोगी, कुरुक्षेत्र। पिहोवा में एक युवक को मामा के घर जाना था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं बचे थे। वह शराब के नशे में था, शायद उसने किराए के पैसों से ही शराब पी ली थी। इस पर उसने पिहोवा बस अड्डे से हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र डिपो की मिनी बस को ही चुरा लिया।
वीरवार रात को हुई इस घटना के दौरान बस अड्डे पर दो चौकीदार भी तैनात थे, लेकिन उनको कोई खबर नहीं लगी। हालांकि पुलिस ने आरोपित गुरप्रीत सिंह वासी नांगल जिला कैथल को गिरफ्तार करके चोरीशुदा बस बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। इसी साल मार्च में उसने चीका से कैथल डिपो की बस को चोरी किया था।
चालक ने साढ़े चार बजे खड़ी की थी बस
थाना शहर पिहोवा में दी शिकायत में हरियाणा रोडवेज सब डिपो पिहोवा में निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि सात अगस्त को दोपहर बाद करीब 4:30 बजे उन्होंने रोडवेज की बस को बस स्टैंड पिहोवा में खड़ा किया था।
आठ अगस्त को उन्होंने देखा तो उनकी बस वहां नहीं मिली। शिकायत के आधार पर थाना शहर पिहोवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। पुलिस को सूचना मिली कि एक बस डेरा उस्मानपुर के खेतों में खड़ी है। मौके पर पहुंच पुलिस ने बस को बरामद किया और आरोपित गुरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
निर्माण के चलते बंद थे सीसीटीवी कैमरे
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान निशान सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने वीरवार शाम को बस अड्डे में बस खड़ी की थी। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो बस गायब मिली। काफी तलाश करने के बाद भी बस नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। निशान सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य के चलते सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे।
बस खेतों में छोड़ मामा के घर जाकर सो गया
पूछताछ में गुरप्रीत ने खुलासा किया कि उसने शराब पी रखी थी और उसके पास पैसे नहीं थे। रात 11 बजे उसे मामा के घर उस्मानपुर जाना था, इसलिए उसने बस स्टैंड के अंदर मौका देखकर एक मिनी बस स्टार्ट की और निकल पड़ा। रास्ते में बस खेतों में फंस गई तो वह उसे वहीं छोड़कर मामा के घर जाकर सो गया।
पिहोवा बस अड्डे के स्टैंड इंचार्ज सोहनलाल ने बताया कि अड्डे पर रात के समय दो चौकीदार तैनात रहते हैं। चोर इतना चालाक था कि दोनों चौकीदारों को बस चोरी होने की भनक तक नहीं लगी। उन्होंने बताया कि यह मिनी बस प्रतिदिन सुबह सात बजे सुरमी होते हुए थानेसर के लिए रवाना होती है।
मिनी बस को उस्मानपुर के खेतों से बरामद कर लिया और आरोपित कैथल के नगला सीवन निवासी गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित ने मार्च 2025 में कैथल डिपो की एक बस चीका से चोरी की थी, जहां पर केस दर्ज करके कैथल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था-निरीक्षक नरेश कुमार, प्रभारी, शहर थाना पिहोवा, कुरुक्षेत्र।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।