क्या है हरियाणा सीडी कांड, जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की बढ़ी मुसीबत; चार्जशीट कोर्ट में पेश
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह एक सीडी कांड के कारण मुश्किल में हैं। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है। राव नरेंद्र सिंह ने आरोपों को गलत बताया है और जांच में सहयोग करने की बात कही है। अदालत की कार्यवाही पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
-1761383193349.webp)
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की 12 साल बाद मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है।
जागरण संवाददाता, नारनौल। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की 12 साल बाद मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। पलवल की 30 एकड़ जमीन की सीएलयू के लिए पैसों की डिमांड के मामले में किए गए स्टिंग आपरेशन को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हर्षाली चौधरी की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी। राव नरेंद्र सिंह को न्यायालय में पेश होना होगा। यहां बता दें कि इनेलो ने राव नरेंद्र सिंह की पिछले दिनों चंडीगढ़ में सीडी जारी की थी और इनेलो नेता ने बाकायदा इस मामले में पत्रकार वार्ता भी की थी। एसीबी ने यह चार्जशीट बृहस्पतिवार को पेश की है।
राव नरेंद्र सिंह पर आरोप है कि कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने पलवल की 30 एकड़ जमीन की सीएलयू के बदले 50 करोड़ रुपयों की मांग की थी। 2013 में धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने राव नरेंद्र सिंह का स्टिंग आपरेशन कर लिया था। 2016 में इस मामले में एफआआर दर्ज हो गई थी। इनेलो नेता रामपाल माजरा ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।
लोकायुक्त ने इसकी जांच आइपीएस अधिकारी वी कामराज को सौंपी थी। आइपीएस अधिकारी ने जांच रिपोर्ट लोकायुक्त को सौंप दी थी। इसके बाद लोकायुक्त ने जांच रिपोर्ट तत्कालीन मुख्य सचिव के माध्यम से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम को जांच सौंपी थी। यह जांच पूरी होने पर ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश कर दी है। अब न्यायालय में मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
चार्जशीट गोपनीय
इस मामले में पता चला है कि फिलहाल चार्जशीट से संबंधित फाइल जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पास है। यह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर निर्भर करता है कि इस मामले को वह खुद देखेंगे या अन्य न्यायाधीश को सौंपेंगे। चार्जशीट कितने पेज की है और इसमें क्या आरोप हैं, इसको लेकर अभी कुछ पता नहीं चल रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ओर से चार्जशीट लेने के लिए आवेदन अभी नहीं किया गया है। संभवत: शनिवार को इस पर आवेदन किया जाएगा।
यह पूरा मामला एक राजनीतिक षड्यंत्र के अतिरिक्त कुछ नहीं है। जो केस पिछले 12 वर्षों से निष्क्रिय पड़ा था, उसे अब अचानक सक्रिय किया जाना भाजपा की बौखलाहट और प्रतिशोध की राजनीति को दर्शाता है। बिना किसी नोटिस के की गई यह कार्रवाई भाजपा की घबराहट और कांग्रेस संगठन की बढ़ती मजबूती से उपजे भय का परिणाम है। पिछले 25 दिनों में कांग्रेस संगठन ने जिस सशक्त और अनुशासित कार्यशैली का परिचय दिया है, उससे भाजपा सरकार स्पष्ट रूप से विचलित है। हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है और हम उसी निडरता व प्रतिबद्धता के साथ जनता और संगठन की मज़बूती के लिए कार्यरत रहेंगे। - राव नरेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।