Haryana News: अंतरराष्ट्रीय पहलवान शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिंह की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत
International wrestler Shubham अंतरराष्ट्रीय पहलवान शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिंह की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हरियाणा पुलिस जांच की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगी।

नारनौल, जागरण संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय पहलवान शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिंह की देश की राजधानी दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुभम ने मरने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
वहीं, मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शुभम के शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि दिल्ली पुलिस ने शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिंह ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
वहीं, पृथ्वी की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है यह पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
राव पृथ्वी सिंह ने फेसबुक में लाइव होकर मरने से पहले एक वीडियो डाला, जिसमें वह पत्नी व उसके परिवार पर बेटी न देने तथा मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। वह कह रहे थे कि उसके ससुराल के लोग उसकी बेटी को उसे नहीं दे रहे है।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि राव पृथ्वी सिंह पहलवानी में हाल ही में सिंगापुर में अच्छा प्रदर्शन कर घर वापस लौटे थे। उन्होंने अटेली में रेसलिंग प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की हुई थी, ताकि यहां के युवा भी रेसलिंग में रुचि ले सकें।
शुभम के स्वजन ससुराल के लोगों पर शुभम की मौत के जिम्मेदार मान रहे हैं। शुभम का विवाह 15 मार्च 2021 में दिल्ली में ¨बदापुर में तार फैक्ट्री क्षेत्र निवासी सुरभि से हुआ था। उनके आठ माह की बच्ची लक्षिता है।
बताया जा रहा हैकि सुरभि अपनी मां के साथ किराये के मकान में रहती है। शुभम के जीजा जय प्रकाश के अनुसार शुभम को डेढ़ करोड़ रुपये मिले हैं। रुपये के चक्कर में ही पति-पत्नी का झगड़ा हुआ। शुभम यह बता कर गया था कि वह अपनी बेटी से मिलने सुसराल जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।