Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में दो की मौत; पांच घायल

    By Mohammad HaroonEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Thu, 15 Jan 2026 11:54 AM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। नूंह के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कोहरे के चलते बस ट्रक से जा टकराई।

    मोहम्मद हारून, नूंह। बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएमई मार्ग पर नंगला गुर्जर गांव के पास दिल्ली की ओर जा रही एक बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक दुर्घटना में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहर सिंह निवासी ढिगारिया, जिला लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) और भवानी सिंह निवासी खेड़ा, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। घायलों में सभी राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान बस चालक को आगे चल रहे ट्रक का अंदाजा नहीं हो पाया और पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और कम दृश्यता मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- नूंह में निजी वाहनों पर अवैध सायरन का बढ़ता चलन, पुलिस की खामोशी पर उठे सवाल