Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi-Mumbai Expressway पर दो अलग-अलग दुर्घटनाएं, 2 लोगों की मौत और 3 घायल

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:44 PM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई और तीन घायल हो गए। पहली घटना में नोएडा के एक व्यक्ति की कार ट्राला से टकराकर जल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना में एक खड़ी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी जिसमें दिल्ली की एक युवती की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जयसिंपुर के समीप जलती कार को बुझाते दमकल के कर्मी। फोटो- जागरण

    जागरण टीम, नूंह, फिरोजपुर झिरका। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दो अलग -अलग दुर्घटनाओं में एक महिला व एक व्यक्ति की मौत गई। जबकि तीन घायल हो गए। पहली घटना में मृतक यशस्वी नोएडा का रहने वाला है। वह कार में जयपुर से सवार होकर आ रहे थे। उनकी कार जयसिंहपुर के समीप एक ट्राला से टकरा गई, टक्कर से कार पलट गई, जिसमें आग लगने के कारण यशस्वी जिंदा कार में जल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी घटना पथराली गांव के पास एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार में पीछे से एक कार द्वारा टक्कर मारने से दिल्ली की एक 22 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के अनुसार नोएडा का रहने वाला 40 वर्षीय यशस्वी जयपुर से अपनी बैगनार कार में सवार होकर मंगलवार को नोएडा के लिए रवाना हुआ था। देर सांय को जैसे ही वह डीएमई पर जयसिंपुर के समीप पहुंचा आगे चल रहे ट्राला से टकरा गया।

    टक्कर लगने से पलट गई कार

    बताया गय है कि यशस्वी ने पीछे से आगे चल रहे ट्राला में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण कार वहीं पर पलट गई। कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई। जिसमें यशस्वी की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की वाहन ने कार में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने मृतक स्वजन की शिकायत पर ट्राला चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर ट्राला को अपने कब्जे में ले लिया है।

    वहीं दूसरी घटना में रमेश चंद निवासी बुद्ध नगर दिल्ली एवं उनके परिवार के सदस्य बुधवार को अपनी डस्टर कार से राजस्थान के राजपुर से दिल्ली के लिए आ रहे थे ।डीएमई पर पथराली गांव के पास खड़ा कर दिया और लघुशंका के लिए चले गए। कार में नीतिका पुत्री रमेश उम्र 22 वर्ष बैठी रही जबकि बाकी अन्य व्यक्ति उतर गए थे।

    वहीं दूसरी ब्रेजा गाड़ी में राजेश कुमार निवासी त्रिनगर दिल्ली का परिवार बालाजी धाम से दिल्ली के लिए जा रहा था। तेज गति से आ रही ब्रेजा कार ने डस्टर कार में टक्कर मार दी। डस्टर कार में बैठी युवती नितिका पुत्री रमेश उम्र 22 वर्ष, तथा क्रेटा कार में सवार मनीष पुत्र राजेश उम्र 25 वर्ष, शीला पत्नि राजेश कुमार उम्र 49 वर्ष तथा अक्षिता पत्नि मनीष निवासियान त्रिनगर दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए।

    दुर्घटना में घायल नीतिका की अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि तीनों घायलों मनीष कुमार, शीला तथा अक्षिता को जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा के चिकित्सों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका नीतिका के शव को जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया है।

    बताया जा रहा है कि नीतिका के स्वजन की शिकायत न मिलने की वजह से पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया है। आए दिन डीएमई पर हो रहे हादसों को लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि 31मई को सड़क सुरक्षा की बैठक में चर्चा करके दुर्घटनाएं कम करने के लिए कोशिक की जाएगी।