Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mewat Crime: ATM तोड़कर 24 लाख की लूट मामले का खुलासा, 2 बदमाशों ने गैस कटर से काटा था शटर

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:46 PM (IST)

    मेवात के फिरोजपुर झिरका में शनिवार सुबह बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़कर 24 लाख रुपये लूट लिए। सीएमएस कंपनी के फुटेज से पता चला कि नकाबपोशों ने गैस कटर से तारें काटीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं।

    Hero Image
    एटीएम से चोरी के मामले में जांच करती पुलिस। जागरण

    नरेश गर्ग, फिरोजपुर झिरका। शनिवार की अल सुबह फिरोजपुर झिरका- बीवां रोड पर एसड़ीएफसी बैंक के जिस एटीएम को तोड़कर बदमाशों ने 24 लाख रुपये की लूट की थी उस एटीएम की शटर एवं सायरन की तारों को को दो नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर से काटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात का खुलासा सीएमएस कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुलिस को उपलब्ध करवाए गए सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। बदमाशों ने एटीएम लूट की इस बड़ी वारदात को मात्र पांच मिनट में ही अंजाम दे दिया था। पुलिस इस मामले की कई एंगलों से गहनता से जांच कर रही है।

    क्या है पूरा मामला

    बता दें फिरोजपुर झिरका- बीवां रोड पर एचड़ीएफसी बैंक का एक एटीएम सीएमएस यानि कि कैश मैनेजमेंट कंपनी ने लगवाया हुआ है। स्विफ्ट कार में आए चार बदमाशों ने शनिवार की अल सुबह इस एटीएम तो तोड़कर इसमें से 24 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

    हालांकि इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी थी। एफएसएल नूंह के डॉ. सुनील कुमार ने शनिवार को ही एटीएम स्थल से बदमाशों के फिंगर प्रिंट भी ले लिए थे।

    एसपी नूहं राजेश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने एवं बदमाशों की धरपकड़ कर उनसे एटीएम से लूटी गई राशि बरामद करने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है। जिनमें सीआईए पुन्हाना, सीआईए नूंह, एंटी सीएस स्टाफ फिरोजपुर झिरका की टीमें भी शामिल हैं। पुलिस इस मामले को प्राथमिकता से ले रही है। इस एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग इसके मुंबई मुख्यालय पर होती है।

    सीएमएस कंपनी के अधिकारियों ने एटीएम लूट की वारदात के कुछ सीसीटीवी फुटेज दिए हैं। जिनमें दो नकाबपोश गैस कटर से एटीएम के शटर एवं सायरन की तारों को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वारदात का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। और एटीएम लुटेरे इन अज्ञात बदमाशों को दबोचा जाएगा।

    - जगबीर सिंह, प्रभारी, सिटी थाना फिरोजपुर झिरका