Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगी पर नूंह पुलिस का शिकंजा, 10 आरोपितों को दबोचा; इंटरनेट के जरिये करते थे धोखाधड़ी

    नूंह में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो इंटरनेट के माध्यम से धोखाधड़ी करते थे। पिछले चार महीनों में 147 मामलों में 204 साइबर ठग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील चैट से ठगी करने वाले एक और आरोपी को भी पकड़ा है। पुलिस लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।

    By Mohd Haroon Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में ठगी के 10 आरोपित। सौ.पुलिस

    जागरण संवाददाता, नूंह। जामताड़ा के बाद साइबर ठगी के हब बने नूंह जिले में साइबर अपराधियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आए दिन साइबर अपराध की हो रही घटनाएं पुलिस के लिए चिंता सबब बनती ही जा रही है। पुलिस ने सोशल पर अलग-अलग तरीके से की जा रही साइबर ठगी के 10 अपराधियों पर शिकंजा कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले चार महीने में 147 मुकदमों में 204 साइबर ठगों को धरे जा चुके हैं। पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत बीते मंगलवार 10 और आरोपितों को धर दबोचा। जिनके विरुद्ध आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें साइबर ठगी से संबंधित सबूत बरामद किए गए हैं।

    पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि मई माह से लेकर 24 अगस्त तक 147 साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए, जिनमें 204 आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। करीब 11 लाख रुपये ठगी के रिफंड भी पीड़ितों से कराए हैं।

    मंगलवार को गिरफ्तार आरोपित अंसार निवासी ठेक थाना सदर पुन्हाना, जमशेद उर्फ जम्मा निवासी जेतलका थाना सदर पुन्हाना,राशिद निवासी खोरी थाना सदर पुन्हाना, जावेद निवासी रूपनगर नाटोली थाना बहीन,आबिद व मोहम्मद नासिर निवासी चान्दन हुला थाना जौनपुर साउथ दिल्ली,साहिल निवासी लुहिंगा कला थाना सदर पुन्हाना,अरमान निवासी मालदा,मोहम्मद शाकिर निवासी धौज (फरीदाबाद) मौसिम निवासी रहेडा थाना सदर पुन्हाना को धरा गया हैं।

    साइबर क्राइम पुलिस ने इन अपराधियों से मोबाइल फोन,फर्जी सिम कार्ड, एक्टिवेटेड डेबिट कार्ड और वाहनों सहित कई सबूत बरामद किए हैं। सभी आरोपितों को नियमानुसार गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच में तकनीकी साक्ष्य जैसे सीडीआर,आईपीडीआर, और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स की पड़ताल जारी है।

    पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि साइबर अपराध समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है। हमारी टीम इस दिशा में लगातार काम कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

    सोशल मीडिया पर अश्लील चैट कर फंसाने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

    बिछौर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील चैट कर लोगों को फंसा कर रुपए ऐंठने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    बिछौर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहबाज निवासी लफूरी थाना विछौर सोशल मीडिया पर लडकी के नाम से आइडी बनाकर भोले भाले लोगों से बात करके उनेक साथ सेक्स टोर्सन करके साईबर ठगी करता है। जो आज चाईना भट्टा मोड सिंगार के पास सवारी के इंताजर में खड़ा है।

    सूचना पाकर तुरंत पुलिस टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की गई, तो मौके से शहवाज से पूछताछ कर तलाशी की तो जेब से वीवो का फोन मिला। जिसमें फर्जी सिम तथा फोन मेमोरी में अश्लील वीडियो, फोटो, अश्लील चैट व कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुए।

    फोन में रानी शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बनी हुई थी। जिसके माध्यम से आरोपित ने कई लोगों से अश्लील चैट कर रखी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।