हरियाणा में मतांतरण का बड़ा मामला, पुलिस ने लापता परिवार को ढूंढा; अदालत में दर्ज कराए बयान
नूंह के मरोड़ा गांव में मतांतरण के बाद लापता हुए परिवार को पुलिस ने ढूंढ लिया है। परिवार के मुखिया चेतराम ने अदालत में इस्लाम धर्म अपनाने की बात स्वीकार की है। हिंदू संगठनों ने लव जिहाद और मतांतरण पर चिंता जताते हुए 31 अगस्त को महापंचायत बुलाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, नूंह। नूंह जिले के मराेड़ा गांव में अनुसूचित जाति के एक परिवार के मतांतरण के मामले में लापता हुए परिवार को पुलिस ने ढूंढ़ लिया है। यह परिवार नगीना में ही एक मकान में रह रहा था।
पुलिस की तरफ से मतांतरण को लेकर ढूंढे गए परिवार के मुखिया चेतराम को फिरोजपुर झिरका की अदालत में ब्यान दर्ज कराए हैं। चेतराम ने अपने ब्यान में खुद ही इस्लाम धर्म में मतांतरण की बात कही है। जिसे ब्यानों के बाद पुलिस ने पूरे परिवार के सदस्यों को उनकी मर्जी से रहने के लिए उन्हें छोड़ दिया है। लेकिन इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर दो नामजद सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करके मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ बुधवार को नूंह में हिंदू समाज के लोगों ने पंचायत की है। जिसमें लव जिहाद व बढ़ते मतांतरण को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस मामले को लेकर आगामी 31 अगस्त को हिंदू महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।
बता दें कि मरोड़ा गांव के चेतराम ने अपनी पत्नी रेखा, बेटा शिवम, अरुण बेटी सोनम व अन्य बेटा के मतांतरण का मामला सामने में आया था। जिसको लेकर मंगलवार को हिंदू संगठनों की मरोड़ा गांव में पंचायत के बाद चेतराम के भाई सतबीर से नगीना थाने में अटरेना के शहीद व राजाका गांव के सिराजुद्दीन पर लालच देकर मतांतरण का आरोप लगाया उसके भाई के परिवार को लापता करने का आरोप लगाकर शिकायत दी थी।
दैनिक जागरण से फोन पर बात करते हुए चेतराम ने बताया कि उन्होंने बीते जनवरी में ही अपनी मर्जी से मतांतरण किया था। उन्होंने बताया कि वह खुद सातवीं पास है तथा बेटा वे बेटी 12 वीं पास है। उन्होंने यू ट्यूब पर इस्लाम की अच्छाई की बातें सुनी, जिस कारण मतांतरण का फैसला लिया। वह राज मिस्त्री का काम करते हैं। लापता होने के बारे में उन्होंने कहा कि व कहीं लापता नहीं थे। वे शहीद के मकान पर काम कर रहे थे। सांय को नगीना के थाने के समीप एक व्यक्ति के घर चले गए थे।
हिंदू संगठनों की हुई बैठक: मामले के प्रकाश में आने के बाद बुधवार को हिंदू संगठनों के लोगों की नूंह में एक बैठक की गई। जिसमें लव जिहाद व मतांतरण को गंभीर समस्या बताया गया। पंचायत में आरोप लगाया गया कि इससे पहले भी कुछ लोगों का मेवात में मतांतरण कराया गया है।
पंचायत में यह बात भी कही गई की चेतराम के परिवार को लालच देकर मतांतरण कराया गया है। जिसको लेकर आगामी 31 अगस्त को हिंदू महापंचायत आयोजित की जाएगी। पंचायत में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नत्थूराम गुर्जर, मास्टर गंगादान, राजकुमार, गिर्राज सरपंच, राजेंद्र सरपंच, तेजराम, नवल, प्रेम व अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में सूदखोरों पर शिकंजा, 15 टीमें करेंगी निगरानी; अब प्रताड़ित करने वालों की खैर नहीं
मामले में राजाका गांव के सिराजुद्दीन लग रहा है संदिग्ध
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिराजुद्दीन भी पहले हिंदू था। उसने कई वर्ष पहले मतांतरण किया था। सिराजुद्दीन डीग जिले के नीमला गांव का रहने वाला बताया गया है। पिछले कई वर्षाें से राजाका गांव में रहता था। संभावना जताई जा रही है कि सिराजुद्दीन के संपर्क में आने के बाद ही चेतराम ने यह कदम उठाया है।
पुलिस ने लापता चेतराम के परिवार का ढूंढकर अदालत में ब्यान दर्ज कराए हैं। उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मामले में केस दर्ज करके गहराई से जांच की जा रही है। जांच में सच्चाई का पता लगाकर उचित कार्रवाई होगी। - प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी नगीना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।