Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपित घूम रहा खुलेआम, पीड़िता ने न्याय ना मिलने पर दी आत्मदाह की धमकी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:27 PM (IST)

    नूंह जिले के एक गांव में 15 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। पीड़िता ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    मेवात में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपित घूम रहा खुलेआम।

    संवाद सहयोगी, तावड़ू। नूंह जिले के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के स्वजन ने चार दिन पहले पुलिस में शिकायत दे मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की बेपरवाही के चलते अभी भी आरोपित खुलेआम घूम रहा है। पुलिस की यह लापरवाही सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार आरोपित सचिन नवनियुक्त पटवारी है। वह दबंग किस्म के परिवार से ताल्लुक रखता है और गांव में खुलेआम घूम रहा है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित स्वजन दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन कोई सुनाई नहीं हो रही।

    वहीं पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई और उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने के लिए मजबूर होगी।

    पीड़ित स्वजन से मिली जानकारी के अनुसार घटना 24 अगस्त को दोपहर करीब दो बजे हुई। जब पीड़िता घर पर अकेली थी तो पड़ोस में रहने वाले सचिन ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर उसके पिता और चाचा मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपित फरार हो गया। पीड़ित स्वजन ने जब विरोध जताया तो सचिन के परिवार ने उल्टा उन्हें ही जान से मारने की धमकी दी और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया।

    पुलिस ने 27 अगस्त को पास्को एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। हालांकि चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित सचिन या उसके परिवार के किसी सदस्य की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिन के परिवार का गांव में दबदबा है,जिसके चलते पुलिस मामले को रफा दफा कर दबाव बना समझौता कराने के प्रयास में है।

    पीड़िता ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए। अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। इस मामले में महिला जांच अधिकारी उपनिरीक्षक ज्योति का कहना है कि पुलिस जांच जारी है, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई होगी। जल्द ही उसे काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

    comedy show banner